Betul News Today / चिचोली :- भारतीय किसान संघ तहसील शाखा चिचोली के त्वाधान मे बलराम जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई इस दौरान किसान सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर बलराम जयंती कार्यक्रम में उपस्थित हुए भारतीय किसान संघ के प्रदेश पदाधिकारी ने किसान सभा को संबोधित किया और किसानों द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर किसान सभा में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर को किसानो समस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौपा ।
बलराम जयंती के अवसर पर भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित किसान रैली में सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे । यह रैली खाक चौक मंडाई से शुरू होकर बाजार चौक सराफा बाजार दुर्गादास चौक बस स्टैंड मुख्य मार्ग जय स्तंभ चौक होते हुए आम सभा स्थल तप श्री खेल मैदान पहुंची। किसान सैकड़ो की संख्या ट्रैक्टर लेकर रैली में आगे आगे भारत माता की जय जय घोष के साथ रैली शामिल रहे और ट्रैक्टर ट्राली भगवान बलराम की आकर्षक झांकी सजाई गई रैली में शामिल अन्नदाताओं का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर का भव्य स्वागत किया ।
तप श्री खेल मैदान में आयोजित आम सभा की शुरूआत भगवान बलराम के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित और ध्वजारोहण कर किया गया
किसान सभा को संबोधित किया गया
तपश्री खेल मैदान मे आयोजित कार्यक्रम अध्यक्ष नन्हेलाल खोबरे उपस्थिति में आम सभा को भारतीय किसान संघ के प्रदेश ,प्रातीय मंत्री शैतान सिंह राजपूत, प्रातीय सदस्य पुरुषोत्तम सरले , संभागीय उपाध्यक्ष अशोक मल्लैया , संभागीय कार्यालय मंत्री नकुल चंदेल ,संभागीय सह मंत्री प्रकाश गाडगे ,जिला अध्यक्ष मनोज नावंगे ,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला जिला मंत्री धुव्र मल्लैया ,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव , सेवक राम यादव, अमर दास यादव , मंत्री महेश ढावले विनोद खोबरे,ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि । प्रदेश की सभी सरकार किसान के साथ पक्षपात रवैया रहता है । हम अपने हक अधिकार के लिए संगठन की शक्ति को समझें और संगठन को मजबूत करें ।
Read Also : गणेश पंडाल में चोरी पंडाल में लगाई आग समिति ने की बोडखी चौकी में रिपोर्ट
बिजली विभाग किसानों के आए दिन परेशान करते है छोटी-छोटी बात पर प्रकरण बना देते है बिजली विभाग द्वारा किसानों के अस्थाई कनेक्शन के लिए पहले 3 एचपी जगह 5 की और 5 एच पी जगह में 7:50 एचपी की रसीद काटते हैं कृषि मंडी प्रबंधन किसानों के साथ पहले तुलाई ,और भाडा , किसानों से वसूला जाता है सहकारी समिति में ऋण के नाम से किसानों को लूटा जाता है और किसने की खरीदी उपज के दाम महीनो बाद दिए जाते हैं किसान जागे और अपने अधिकार के साथ खड़ा रहे और संगठन की शक्ति को समझे किसान संघ का संगठन मजबूत रहेगा किसान लूटने से बचा रहेगा। किसानों को यूरिया के लिए लाइन में लगा रहना पड़ता है । प्रांतीय मंत्री शैतान सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ने पहले भावांतर योजना बंद कर दी, दूसरी सरकार आई उन्होंने किसानों को कर्ज माफ का हवाला देकर वोट बटोर लिए। कुछ किसानों का कर्ज माफ वह भी चली गई लेकिन किसानों की समस्या आज भी वैसे ही बनी हुई है किसान दिनो दिन कर्ज में डूबा हुआ है किसानों के गेहूं उपज की 2700 रुपए प्रति क्विंटल , सोयाबीन का 6000 प्रति क्विंटल वहीं धान के दाम 3100 प्रति क्विंटल के खरीदा जाए और गन्ने पर 50 का बोनस दिया जाए l
किसानो की विभिन्न समस्याओं विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन
प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री ,जिला कलेक्टर के नाम आम सभा में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर राजीव श्रीवास्तव ,एस डी एम राजू कहार पुलिस अनुभागीय अधिकारी मयंक तिवारी को किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सौप देकर बताया कि चिचोली तहसील क्षेत्र में कृषि उपज मंडी खोली जाए, तहसील चिचोली में एसडीएम कोर्ट खोला जाए, बैतूल तहसील में गडा डैम की नहर आगे बढ़ाई जाएं ताकि जोगली, अटारी, बोरी ,नसीराबाद ,मांगारोडी , सिंदुजना, वीरपुर ,बिगवा, दूधिया ,हर्राढाना किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके । अतिवृष्टि के कारण चिचोली ब्लॉक में सोयाबीन, मक्का , तुवर ,धान की फसल पूर्ण रूप से बर्बाद हो चुकी है जिसका बीमा किसानों को दिलवाया जाए सरकार की घोषणा के अनुसार किसानों को 2 लाख तक कर्ज माफ किया जाए, हार्वेस्टर को टोल फ्री किया जाए क्योंकि यह कृषि यंत्र है किसानों से संबंधित यंत्रों में टोल फ्री किया जाए , रवि के सीजन में पहले खाद बीज पूर्ण रूप से मनाया कराई जाए सहित अनेक मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा है इस दौरान दीपचंद आर्य मुकेश यादव ,दिलीप यादव ,योगेश सोनी ,रामहरक असोले शिवदीन सलामे हुकम यादव ,अभिमन्यु यादव, रामहरक खोबरे ,बलदेव यादव ,पवन ढाबले ,रामदास किसान संघ के ग्राम इकाई के अध्यक्ष मंत्री और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे l