Betul Local News / आमला :- नगर के बोडखी क्षेत्र के जवाहर वार्ड में गणेश पंडाल में रात्रि के समय अज्ञात लोगों ने पंडाल में रखी सामग्री को चोरी कर गणेश प्रतिमा का तख्त ओर पाल पंडाल में आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। गणेश पंडाल में चोरी होने से समिति के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है वहीं पाल पंडाल को भी आग लगा दी गई बताया जा रहा है की रात्रि के समय किसी अज्ञात आरोपी ने चोरी की घटना के साथ-साथ पांडाल में आग लगा दी है समिति के लोग इस घटना से आक्रोशित है क्योंकि बीते दिनों 10 दिन तक गणेश प्रतिमा का पूजन पाठ किया गया आने वाले आगामी नवरात्रा में नौ देवी की इसी पंडाल में स्थापना होना था आमला में जवाहर वार्ड में नौ देवी की स्थापना इसी पंडाल में की जाती है समिति के शिवम ठाकुर ने बताया कि रात्रि के समय गणेश पंडाल में किसी अज्ञात चोरों ने पंडाल में रखी सामग्री को चुरा लिया है और पंडाल में आग लगती है जिसकी शिकायत उन्होंने बोड़खी चौकी में की है। शिवम ठाकुर ने बताया कि गणेश विसर्जन के बाद गणेश पंडाल को वैसे ही व्यवस्थित करके रख दिया था क्योंकि आने वाले नवरात्र में नौ देवी की यहां पर स्थापना की जली थी लेकिन किसी आरोपी द्वारा चोरी की घटना के साथ-साथ पांडाल में भी आग लगा दी है। समिति के लोगो ने पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
Read Also : विकास खंड के सामाजिक चेतना केन्द्रों पर असाक्षरों का हुआ मूल्यांकन