BETUL परतवाड़ा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा रद्दी से भरा ट्रक

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

उबड़ ,खाबड़ ,बेढंग,हो चुके बैतुल परतवाड़ा मार्ग मे आये दिन हो रही है बढ़ी दुर्घटनाए

Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैसदेही- बैतुल परतवाड़ा मार्ग दिन मे गुदगाव से हनुमान ढाना के बीच गुणवंत बाबा मंदिर के समीप आइसर ट्रक न- MH40C-M9490 एक रद्दी पेपर भरकर बैतुल से परतवाड़ा की ओर जा रहा था परन्तु ऊबड़ खाबड़ व बेढंग रास्ते मे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और जैसे ही ग्रामीणो व राहगीरो को जब यह पता चला तो वह मदत के लिए आगे आये और ड्राइवर कंडक्टर सहित दोनो को बाहर निकालकर चिल्कापुर स्थित निजी अस्पताल जाकर उनका इलाज करवाया परन्तु इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहोच कर घटना का संज्ञान लिया आपको बता दे कि इस मार्ग पर पहले भी खराब रास्ते के कारण बढ़े हादसे हो चुके है परंतु मेंटनेंस कम्पनी और विभागीय अधिकारियो को लोगो की जान की कोई कीमत नही है ग्रामीणो पत्रकारो व समाजसेवियो द्वारा इसके बारे मे पूछा जाता है तो टाल मटोल व असंतोषजनक जवाब मिलता है ऐसे मे आगे भी ये खराब सड़क किसी बड़े हादसे को दावत देते नजर आ रही है गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नही गई मौके पर पुलिस पहुचकर दुर्घटना की जांच कर रही है l

Read Also : Betul Samachar – कमिश्नर के आदेश के बाद भी नहीं लगा ट्रांसफार्मर, किसान परेशान

Leave a Comment