Betul News Today / चिचोली :- चिचोली पाढ़र के प्रधानमंत्री सडक मार्ग के ग्राम रोझडा निवारी के बीच निवारी नदी पर धीमी गति से बन रहे पुल निर्माण कार्य स्थल पर डायवर्सन सड़क बारिश में आई तेज बाढ़ में बह गया जिसके कारण आवाजाही पूरी तरह बंद हो गया गुरुवार को इस सड़क मार्ग से स्कूल एवं रोडवेज सभी बस बंद रही l रोजड़ा ग्राम के निवासी संदीप बिहारे ने बताया कि पाढ़र से चिचोली के बीच निवारी नदी पर अक्टूबर 2023 से ब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया था लेकिन नदि पर बन रहे ब्रिज निर्माण कार्य धीमी गति से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका बारिश के पहले या ब्रिज बनकर तैयार हो जाना था l
पुल निर्माण के दौरान इसी के बगल से लोगों को आने-जाने के लिए डायवर्सन सड़क बनाया गया था जिससे लोग आवाजाही करते थे गुरुवार सुबह बारिश के चलते तेज बाहों में डायवर्सन सड़क बह गया l
डायवर्सन सडक बहने के कारण चिचोली से पाढर मलाजपुर तारा मंढाई केसीया कान्हेगाव सहित आधा सैकडा से अधिक गाँव का संर्पक टुट गया lयह सड़क मार्ग भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग और इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग को सीधा चिचोली होकर प्रधानमंत्री सड़क के माध्यम से जोडता है ।
पिछले समय बैतुल ट्राक्स समाचार पत्र में धीमी गति से चल रहे पुल निर्माण को लेकर खबर प्रकाशित की गई है l
रोझडा गाँव से मोटरसाइकिल एवं छोटे वाहन निकालने के जिसके लिए 1 किलोमीटर कच्चे रास्ते चलकर निकाला जा सकता है l लेकिन तेज बारिश के कारण यह भी रास्ता बंद हो जाता है l
जब तक डायवर्सन रोड दौबारा नहीं बन पता तक इस सड़क से बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया चिचोली तारा, मलाजपुर पाढर , होकर होशंगाबाद तक रोडवेज की बसें चलती है ।
इस नदी में बारिश की दिनों में तेज बहाव मे नदी पार करते समय कई लोग अपनी जान के गवाचुके चुके हैं l