Betul Road Accident : पिकअप वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

दुर्घटना में कृषक की घटना स्थल पर हुई मौत

Betul Road Accident / मुलताई (सलमान शाह) :- ब्लॉक के ग्राम खैरवानी के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार 4 बजे पिकअप वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर पिकअप लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरवानी निवासी रामकिशोर उर्फ छोटू बुआड़े (42) दोपहर में खेत से स्कूटी पर सवार होकर मुलताई जा रहा था। इस दौरान हाईवे पर दुनावा की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप ने रामकिशोर की स्कूटी को टक्कर मार दी।जिससे रामकिशोर स्कूटी सहित हाईवे पर गिर गया। रामकिशोर के सिर में गंभीर चोट आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक पिकअप ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि रामकिशोर खेती करता था। इधर दुर्घटना के बाद चालक तेजी से वाहन लेकर मुलताई की ओर भागा जिससे अन्य दो पहिया वाहन चालकों को वाहन की तेज स्पीड देखकर शंका हुई। दुनावा चौकी से पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एवं पोस्ट मार्टम के लिए शव मुलताई अस्पताल भिजवाया।

Leave a Comment