Betul Road Accident :- शौच से लौट रहे एक युवक की बाइक की टक्कर में मौत हो गई। घटना बैतूल खंडवा रोड पर कामोद में घटी। अस्पताल पुलिस ने आज पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों से चर्चा कर आरोपी बाइक चालक को पहचान की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना मोहदा थाना इलाके में हुई। बताया जा रहा है की किसान पांडू साबुलाल कास्डेकर (45) बुधवार शाम अपने घर से शौच के लिए गया था।। जहां से लौटते समय वह मुख्य मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार में उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
यह भी पढ़िए : Betul Samachar – युवा मोर्चा ने खोला निजी विद्यालय कि मनमानी के खिलाफ मोर्चा, कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप कार्यवाई की मांग
परिजन उसे शाम को लेकर भीमपुर सीएचसी पहुंचे।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीती रात जिला अस्पताल रैफर किया गया था। जहां उसने रास्ते ही दम तोड़ दिया।
इस मामले में तहरीर मोहदा थाना को भेजी गई है। यहां परिजनों से लिए गए बयान उन्होंने टक्कराने वाले बाइकर को पहचानने की बात कही है। इस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।