अभिभावकों को ठग रहे स्कूल संचालक
Betul Samachar / आमला :- शिक्षा के क्षेत्र को निजी स्कूल संचालकों ने व्यवसाय का धंधा बना लिया है। शासन प्रशासन के निर्देश की भी अवेहलना करने से निजी स्कूल संचालक पीछे नहीं दिखाई देते हैं। इसी बात को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा आमला के अध्यक्ष निलेश राठौर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग कि है। दिए गए ज्ञापन में बताया कि स्कूल संचालकों के द्वारा अपनी मनमर्जी से कार्य किया जा रहा हैं। नगर में संचालित स्कूल संचालकों के द्वारा बच्चो को पढ़ाई जाने वाली कॉपी,किताब अन्य सामग्री किसी एक निश्चित दुकान पर मिल रही हैं। प्रत्येक स्कूल की किताबें ,ड्रेस व अन्य चीजों के लिए अलग-अलग दुकानदार फिक्स हैं। जो दुकान स्कूल के संचालको के द्वारा चुनी हुई है उसी दुकान में वे सारी चीजे मिलेगी अन्य दूसरी दुकान पर उक्त स्कूल की कॉपी किताब नहीं मिलेगी।जिससे दुकानदार व स्कूल संचालकों की मिलीभगत के चलते अपनी मनमर्जी से महंगेदामो में सामग्री बेच रहे है और अभिभावकों को मजबूरन उनसे खरीदना पड़ रहा हैं। जिसके चलते अभिभावकों की जेब जमकर ढीली हो रही हैं। जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि किसी एक दुकान से स्कूल से संबंधित सामग्री को बेचा नहीं जाएगा। शासन के द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन कर स्कूल सामग्री,प्रकाशक, सहित अन्य सामग्री को उचित दामो पर उपलब्ध करवाया जाए लेकिन आमला में बेखोफ निजी स्कूल के संचालक अपने मनपसंद प्रकाशक,और दुकानदार से सांठगांठ कर जमकर अभिभावकों को लूट रहे हैं।
यह भी पढ़िए : Betul News – निराश्रित गौवंश के आश्रय के साथ पर्यावरण संरक्षण ही इस गौशाला की विशेषता है: कमला जोशी एडिशनल एस पी
नहीं देते पक्का बिल
जिन दुकानों से सामग्री क्रय की जा रही हैं। उन दुकानदारों के द्वारा पक्का बिल भी नहीं दिया जा रहा हैं। बिल मांगने पर या तो देते नहीं है अगर देते भी है तो कच्चा बिल थमा देते है।मतलब साफ है कि बिना जीएसटी बिल के दुकानदार सामान बेच रहा है। जिससे शासन को मिलने वाला टेक्स की चोरी की जा रही हैं। सरकार को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा हैं।
मनपसंद प्रकाशक ओर सिलेबस
निजी विद्यालय के द्वारा अपने मनपसंद प्रकाशकों से पुस्तक छपवाई तो जाती है साथ हि अपना स्वयं का सिलेबस भी थोप देती हैं। जिससे बच्चे को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। स्कूल बदलते ही बदल जाता है कोर्स कक्षा सेम फिर भी सिलेबस चेंज होने से फायदा सीधे स्कूल संचालकों को होता हैं। ज्ञापन सौपते इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष निलेश राठौर,अविनाश पांडे,संजय सोनपुरे, कन्हैया विजयकर,गब्बर अमझरे सहित अन्य युवा उपस्थित थे।
अभिभावक की शिकायत भी ठंडे बस्ते में
बीते दिनों अभिभावक संजय बचले ने लाइफ कैरियर स्कूल के खिलाफ जिला कलेक्टर को शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश भी दिए थे। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ,बीआरसी को जांच करना था। लेकिन शिकायत को लंबा समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं कि गई है।
इनका कहना है
इसके पहले भी शिकायते हुई हैं बीईओ ने जांच करी है हम दिखवाते है।
पूनम साहू
तहसीलदार आमला।