Betul Samachar / शाहपुर :- नागपुर डिविजन के बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी में आग लगने की घटना घटित हुई। हालांकि आगजनी की घटना समय रहते देख ली गई अन्यथा आग विकराल रूप ले सकती थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से खंडवा के पास पावर प्लांट में कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी सुबह करीब 10:30 बजे बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी, मालगाड़ी के एक डब्बे से अचानक धुआ उठता हुआ दिखाई दे रहा था जिसके सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई वह मालगाड़ी लगभग 3 घंटे बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर खड़े रही । घोड़ाडोंगरी से टीआरडी की टीम बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची और में रेल्वे की मैन लाइन को काटा गया तत्पश्चात नगर परिषद की फायर ब्रिगेड के माध्यम से उसे आग पर काबू पाया गया ।
यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar – आमला मे मेन मार्केट पर फिर चली जे.सी.बी. नाली पर बने स्लेब तोड़े..