Betul Samachar :- शाहपुर घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में मध्यप्रदेश शासन की योजना कायाकल्प के दूसरे भाग का आज से घोड़ाडोंगरी नगर में भी प्रारंभ हुई कायाकल्प योजना जिसके अंतर्गत डामरीकरण से सड़क का नारियल फोड़, एवं पूजा पाठ नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती उइके उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा सभापति सोना राजपूत कविता महाले योगेश कवडे द्वारा पूजा पाठ कर शुभारंभ किया वही नगर परिषद उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा ने बताया कि इसे मेंन रोड से होते हुए जनपद पंचायत से पिपरी की ओर तक डामरीकरण किया जायेगा वही उपस्थित नगर परिषद के इंजिनीयर पंकज धुर्वे द्वारा बताया गया की पीआईसी के प्रस्ताव अनुसार नगर की प्रमुख सात सड़को का कायाकल्प किया जाना तय हुआ हे जिसमे लगभग 65 लाख रुपए से किया जाना है वही लगातार नगर में हो रहे विकास कार्यो से नगर की जनता में हर्ष है वही आज शुभारंभ के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच नंदकिशोर उइके दुष्यंत महाले भारत साहू सुमित तंवर कार्यलय स्टाफ संजय साहू ओम पवार राहुल पाटनकर धनराज सोनारे राहुल उइके आदि लोग मौजूद थे।
Read Also : Betul Crime News – थाना शाहपुर पुलिस द्वारा बरेठा घाट पर ट्रक मे चढकर कटिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार