Betul Crime News – थाना शाहपुर पुलिस द्वारा बरेठा घाट पर ट्रक मे चढकर कटिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Crime News :- पुलिस अधीक्षक महोदय निश्वल एन. झारिया के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एस. डी. ओ.पी. मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के बरेठा घाट में हो रही ट्रक कटिंग की रोकथाम हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश ठाकुर के नेतृत्व में सउनि सुनील कैधवास, प्र. आर. 193 सेबलाल, आर. 177 राजेश, आर. 228 नीरज, आर. 519 शुभम की टीम गठित की गई।

थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि दिनांक 05/10/2024 को प्राथों अंकुश पिता श्रीरामदुलारे राठौर उम्र 33 साल निवासी भौरा आजाद वार्ड भौरा व्दारा आयसर गाड़ी से लहसुन के कट्टे चोरी होने के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया जो अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 346/2024 धारा 305 (C), 307, 111(1) BNS का घटित होना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण छोटेलाल उर्फ छोटे पिता मन्नू परते उम्र 30 साल निवासी भक्तनढाना 2. अन्नू बाई पति रामसिंह उड़के उम्र 43 साल निवासी पाठई 3. टिल्ला उर्फ टीकम पिता नत्थू धुर्वे उम्र 32 साल निवासी पाठई 4. हेमू उर्फ हेमराज पिता बनवारी परते उम्र 20 साल निवासी पाठई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में आरोपियो से जप्तशुदा मशरूका 10 गट्टी लेहसुन जप्त किया गया, प्रकरण में फरार आरोपी राकेश पंद्राम पिता भागमल पंद्राम उम्र 28 साल निवासी पाठई एवं राजकुमार पिता रामसिंह उड़के निवासी पाठई की तलाश पतारसी के प्रयास किये गये जो घटना दिनांक से फरार है।

Read Also : BETUL NEWS – आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान शहरवासी, नपा नहीं दे रही ध्यान

मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर ग्राम पाठई जाकर आरोपी राजकुमार एवं राकेश पंद्राम की तलाश किया जो घर पर नहीं मिले उसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की राकेश निशाना गाँव तरफ जा रहा है। जो रवाना होकर तलाश किया जो आरोपी झाड़ियो मे छुपा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा तथा नाम पता पूछा की उसने अपना नाम राकेश पद्रामं बताया जिसे हमराह लेकर थाना आया जिससे पूछताछ किया जिसने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी का मेमोरण्डम लिया गया, मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी से ट्रक के तिरपाल काटने वाला औजार अपने घर में दरवाजे के ऊपर बने रैक पर रखना बताया जो मौके पर जाकर आरोपी द्वारा पेश करने पर एक लोहे का बका नुमा धारदार औजार जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय भूमिकाः- बरेठ घाट में ट्रक कटिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ने में धाना प्रभारी मुकेश ठाकुर, सउनि सुनील कैथवास, प्र.आर. 193 सेवलाल, आर. 177 राजेश, आर. 228 नीरज, आर. 519 शुभम एवं सायबर सेल से आरक्षक राजेन्द्र एवं दीपेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment