Betul Samachar: हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भाजपा नेता ने लिखा पत्र

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: बांग्लादेश में हिंदुओं, संतों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भारत में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हिंदू संगठन और हिंदू समाज के लोग इस मुद्दे पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं, नर्मदापुरम निवासी भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक और पूर्व ग्राम प्रधान अखिलेश खंडेलवाल ने बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री यूनुस को 2006 में दिए गए नोबेल शांति पुरस्कार को वापस लेने की मांग की है। अखिलेश खंडेलवाल ने इस संबंध में नोबेल फाउंडेशन के अध्यक्ष लार्सी हेकेन वरगा को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले, लूटपाट, बलात्कार और हत्या जैसी अमानवीय घटनाओं का जिक्र किया है। खंडेलवाल के मुताबिक, बांग्लादेश में मौजूदा हालात अशांति और अनिश्चितता से भरे हैं। ऐसे में उस देश को शांति पुरस्कार देना पूरी तरह अनुचित है, जिसका प्रधानमंत्री हजारों निर्दोष लोगों पर अत्याचार कर रहा हो। नोबेल फाउंडेशन को ईमेल से भेजा पत्र खंडेलवाल ने पत्र में यह भी लिखा है कि ऐसी हरकतों के बावजूद मोहम्मद यूनुस को शांति पुरस्कार दिए जाने का कोई मतलब नहीं है। इसीलिए उन्होंने नोबेल पुरस्कार वापस लेने की मांग की है। उन्होंने नोबेल फाउंडेशन को यह पत्र ईमेल करके इस मामले पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Read Also : रेल पटरी पर आत्महत्या करने पहुंचा युवक को ग्रामीणों ने भगाया, दूसरे दिन पहुंचकर कर ली आत्महत्या

Leave a Comment