Betul Samachar : विद्याभारती कोथलकुण्ड में मनाया जाएगा ग्रामोत्सव

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / बैतूल टॉक्स (आशुतोष त्रिवेदी) :- कोथलकुण्ड/ शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठन विद्याभारती की योजना से सरस्वती शिशु मंदिर कोथलकुण्ड द्वारा ग्रामोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा रही है। जिसको लेकर विद्यालय में प्रतिदिन ग्राम में निवासरत विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें आज संयोजक मंडल एवं अभिभावकों की बैठक आयोजित कि गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख श्री देवीसिंह नागर द्वारा बताया गया कि ग्राम में निवासरत सभी ग्रामवासियों की सहभागिता से ग्रामोत्सव कार्यक्रम को मनाया जाएगा जिसमे शोभायात्रा झांकी, अभिभावक सम्मेलन, वरिष्ठजन एवं अन्य सम्मान सहभोज के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम होना है, जिसको लेकर बैठक सम्पन्न हो गई है। आगामी समय में अन्य वर्गो के साथ बैठक आयोजित कर चर्चा की जाएगी। बैठक मे मुख्य रूप से जिला प्रमुख श्री देवीसिंह जी नागर, संकुल प्रमुख श्री संतोष जी महाजन, संयोजक संजय बाजपेयी, सह संयोजक चंद्रकिशोर पाटिल,प्रधानाचार्य पूजा बाजपेयी एवं समस्त अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Read Also – Betul Samachar : पार्क निर्माण में बेस बनाने के लिए डाली जा रही काली मिट्टी

Leave a Comment