Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- सावलमेंढा ग्राम पंचायत में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले संगठन विद्या भारती कि योजना से गुरुवार ग्रामोत्सव मनाया गया। ग्रामोत्सव को लेकर ग्रामीणों द्वारा ग्राम को भगवा पताखा से सजाने के साथ ही घर के मुख्य द्वार पर आम पत्तो कि तोरण एवं साफ-सफाई कर घर के बाहर रंगोली व झांकी भी बनाई गयी जिससे ग्राम में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल रहा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती शिशु मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सर पर कलश लेकर सम्मिलित रही ।शोभा यात्रा में भगवान विष्णु के बारह अवतार कि झांकी एवं बैलगाड़ी रही।ग्राम के बाजार क्षेत्र में प्राचीन भारतीय ग्रामीण परिवेश एवं संस्कृति आधारित विभिन स्थाई झांकिया बनाई गई थी जो कि आकर्षण का केंद्र रही।
मंचीय कार्यक्रम प्रांत सचिव वीरेंद्र सेंगर,जिला अध्यक्ष बालाराम साहू,जिला सचिव राजेश मंसूरिया,जिला प्रमुख देवीसिंग नागर , जनपद अध्यक्ष यशवंती धुर्वे,पूर्व संयोजक कैलाश शिवहरे द्वारा गौपूजन के साथ प्रारम्भ किया गया जिसमें सर्वप्रथम ग्राम के वृद्धजनों का शाल श्रीफल देकर सम्मान करने के साथ ही नारायण पब्लिक स्कूल द्वारा ग्राम कि अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
Read Also : Betul Samachar : कोथलकुण्ड से जामसांवली के हनुमान दर्शन को भक्तों की टोली हुई रवाना
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रांत सचिव द्वारा कहा गया कि भारत पर अनेको आक्रमण हुए पर बाद में सभी हमारी संस्कृर्ति में समाहित होते चले गए हमारी संस्कृति जोड़ने वाली है ग्रामोत्सव में ग्राम कि एकता ,एकजुटता और सामाजिक समरसता दिखाई देती है यह पर्व भी एक परंपरा बननी चाहिए जिसे वर्ष में एक दिन सभी ग्रामीण अपनी योजना से अवश्य मनाए।
इसके पश्चात शिशु मंदिर प्रांगण में ही सहभोज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत मे सायं के समय शिशु मंदिर कि भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किये गए जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी नीरज पाल,सरपंच श्रीराम भलावी,संयोजक प्रभुकुमार शिवहरे,सहसंयोजक रामसिंग उइके उपस्थित रहे जिसमे बच्चो द्वारा नृत्य ,नाटक आदि का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीण पालको एवं बच्चों को साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताने के साथ ही यातायात के नियमो का पाठ भी पढ़ाया गया।