Betul Samachar / चिचोली :- ग्राम केसिया में दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी को शिक्षा विद् स्वर्गीय चंद्रकांत मिश्रा की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जाएगा यह वाँलीवाल प्रतियोगिता सन साईन क्लब केशिया के त्वधान मे ग्राम केसिया के दुर्गा माता मंदिर परिसर में आयोजित होगा ।
Read Also – Betul Ki Khabar : सुख शांति की कामना लेकर कोथलकुण्ड से बहिरम बाबा के लिए निकली पद यात्रा
कार्यक्रम प्रभारी गुलशन मिश्रा ने बताया कि समस्त ग्राम वासीयो एवं सन साईन क्लब केसिया के तत्वाधान में शिक्षा जगत में शिक्षाविद कहे जाने वाले स्वर्गीय चंद्रकांत मिश्रा स्मृति में दो दिन से ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी से 19 जनवरी को किया जाएगा जिसमे प्रथम पुरुस्कार 9000 रुपए शाहपुर ब्लाक काग्रेश कमेटी अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा, दुतिय पुरुस्कार 6000 स्पए पूर्व संरपच मुकेश धुर्वे, तृतिय पुरुस्कार 3000 रूपए महाकाल आटोपार्टस कान्हेगाँव और शील्ड के साथ अन्य पुरूस्कार प्रदान किए जाएगे। आयोजन समिति में सभी खेल प्रेमियों को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है l