Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर):- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए शासकीय नर्सरी काटोल का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्यान अधीक्षक श्री माहौर द्वारा उद्यान में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के पौधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुलाब के एक पौधे में ग्राफ्टिंग द्वारा किस एक ही पौधे में तीन प्रकार के फूल खिलाए जा सकते हैं।
Read Also :- शाहपुर की सड़क पर उतरे यमराज : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाया, कहा – यहां नहीं मानोगे तो ऊपर ले जाकर समझाऊंगा
आम के पौधे में कलम लगा कर हाइब्रिड पौधे तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने पौधे उगाने की नवीनतम तकनीकों के बारे में चर्चा करते हुए पॉलीहाउस, मल्चिंग, ग्रीन हाउस ,संरक्षित खेती आदि के संबंध में विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने फलों और सब्ज़ियों की खेती के दौरान ध्यान योग्य रखने बाते बताई। सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर एवं ड्रिप इरीगेशन पद्धति के संबंध में भी जानकारी दी। यह भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे के मार्गदर्शन में किया गया। इस भ्रमण में महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग से डॉ कृष्णा राठौर,श्री भगत वास्केल एवं सुश्री रजनी नरवरे उपस्थित रहें।