भैंसदेही जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड
Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- प्रतियोगिता में चयनित कक्षा दूसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता नगर के पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को आयोजित की गई , परीक्षा केंद्र अध्यक्ष प्राचार्य श्रीमती ललिता धोटे ने बताया कि बुधवार को आयोजित ओलंपियाड परीक्षा मे कक्षा दूसरी और तीसरी के छात्रों का हिंदी, अंग्रेजी, गणित विषय की तथा कक्षा छठवीं से आठवीं के छात्रों की हिंदी, संस्कृत एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई l
Read Also – Betul News : शासकीय महाविद्यालय में आयोजित हुआ विशेष व्याख्यान
कक्षा 2 से 3 में कुल दर्ज 96 परीक्षार्थियों में से 85 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वहीं कक्षा 6 से 8 में कुल 145 दर्ज विद्यार्थियों में से 141 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा चार छात्र अनुपस्थित रहेl केंद्र पर परीक्षार्थियों एवं पालकों हेतु भोजन की व्यवस्था की गई, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने एवं ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था भी की गईl आयोजित परीक्षा का अवलोकन बीआरसी सुखदेव धोटे एवं बीएसी श्रीराम भुस्कुटे द्वारा किया गयाl परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुईl गुरुवार को कक्षा चौथी और पांचवी के छात्रों का हिंदी अंग्रेजी गणित तथा पर्यावरण एवं कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्रों का गणित विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी l