Betul Samachar : धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/ शाहपुर :- जहां एक और 26 जनवरी के दिन पूरे देश भर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया शासकीय कार्यालयों में एक दिन पूर्व शासकीय भवनों पर सीरिज मालाओं से सजाया गया वहीं शासकीय शालाओं, पंचायतों सहित तमाम स्थानों पर डंडा बंधन के बाद स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर शानदार प्रस्तुतियां दी लेकिन वही शाहपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाली कांटावाड़ी पंचायत का नजारा गणतंत्र दिवस के पर्व पर देखने लायक था गांव के कुछ जागरूक ग्रामीणों ने बताया कि गणतंत्र दिवस जैसे पर्व पर पंचायत के सरपंच सचिवों ने पंचायत भवन पर सीरिज मालाओं या लाईट से रोशन नहीं किया गया। आश्चर्य की सबसे बड़ी बात यह है कि पंचायत में निवार्चित सरपंच ध्वजारोहण के समय टाईम पर पंचायत नहीं पहुंचे। जहां फिर पंचायत कर्मियों द्वारा पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष से ध्वजारोहण कराया गया।

Read Also : हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम में एकत्रित हुई सैकड़ो की तादाद में महिलाएं

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन के पास स्थित मैदान में प्रतिवर्ष शामियाना और साउंड सिस्टम लगाए जाते थे जहां नन्हे मुन्ने स्कूली छात्र छात्राएं अपनी अपनी शानदार कला की प्रस्तुति दिया करते थे लेकिन इस वर्ष पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई यहां तक कि ग्राम के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के बैठने के लिए भी औपचारिकता पूरी करते हुए गिनी चुनी कुर्सी लगाई गई थी वहीं स्कूली बच्चों ने अपने नृत्य, गीत, नाटक इत्यादि की प्रस्तुति देने के स्वंय एक छोटा सा साउंड सिस्टम लेकर आए जिसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। सरपंच सचिव की इस तरह की लचर कार्यप्रणाली से आकलन लगाया जा सकता है कि सरपंच सचिव पंचायत में किस तरह अपने कार्य को अंजाम देते होंगे। वहीं जानकर सूत्रों ने बताया की सचिव बाद में शामियाना, साउंड सिस्टम सभी के फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशि का आहरण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। ग्रामीणों ने मांग की इस तरह के सचिव पर विभागीय अधिकारियों को जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए l

Leave a Comment