भैंसदेही थाना प्रभारी जी के द्वारा
Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति महाकाली मंडल मंगलवारी मोहल्ला को सांस्कृतिक साहित्यिक रचनात्मकता एवं चलित विसर्जन झांकी में पूर्ण अनुशासन एक वेशभूषा एवं पूर्णतया शांतिपूर्ण विसर्जन हेतु गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के दौरान थाना प्रभारी नीरज पाल द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया गौरतलब हो की नवरात्रि कार्यक्रम में महाकाली मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के साथ रात 12:00 की भी आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया विसर्जन के दिन नगर में पूर्णता शांतिपूर्वक विसर्जन कर सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया पुरस्कार प्राप्त करने के दौरान मोहित वैष्णव भारत राठौर प्रतीक प्रजापति अमूल राठौर आदित्य मालवीय राधेश्याम राठौर हिमांशु राठौर पंकज भूरा राठौड़ ओम बंजारे सौरभ राठौर अभी सिंह ठाकुर आयुष राठौर मोंटू राठौर एवं अन्य सदस्य कारण मौजूद रहे l
खेल मैदान भीमपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वी जयंती प्रेरणा उत्सव के रूप में मनाई गई