Betul Samachar( आशुतोष त्रिवेदी) :- कोथलकुण्ड गांव में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र ताे खोले गए हैं। लेकिन इन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जनमानस को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लोगों को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में जाना पड़ रहा है अचानक मौसम में बदलाव की वजह से अधिकांश लोग सर्दी खासी से पीड़ित है जिस पर स्वास्थ विभाग का कोई ध्यान नहीं है।
उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कहने को तो यहां 24 घंटे एएनएम और इलाज की सुविधा मिलना है, लेकिन ताला नहीं खुलने से ग्रामीणों को परतवाड़ा महाराष्ट्र में इलाज कराने के लिए जाना पड़ रहा है या फिर झोलाछाप डॉक्टरों की शरण लेनी पड़ रही है। जो इलाज के नाम पर अपनी तगड़ी कमाई करते हैं ग्रामीणों का कहना है कि उपस्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ एएनएम कार्यकर्ता 15 दिनों में एक बार ही यहां आती है जिस कारण ग्रामीणों को दवा तक उपलब्ध नहीं हो पाती है।
हालात ये है की कोथलकुण्ड पंचायत के बस स्टैंड में बना ये उपस्वास्थ्य केंद्र सो पीस बना हुआ है देखा जाए तो गांव की करीब 10 हजार आबादी को यहां स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि एएनएम कार्यकर्ता सावलमेंढ़ा में रहतीं है जिसकी दूरी कोथलकुण्ड से महज 9 किलोमीटर की है उसके बावजूद भी स्वास्थ्य केंद्र यदाकदा ही खुलता है बाकी दिनों में केंद्र पर ताला दिखाई देता है। एएनएम कार्यकर्ता सिर्फ टीकाकरण करने के लिए उपस्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच रहीं हैं। परंतु टीकाकरण उप स्वास्थ्य केंद्र में न होकर आंगनवाड़ी में किया जाता है जिससे गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण तो हो जाते हैं लेकिन बाकी के दिनों में इलाज नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों के मुताबिक यहां एएनएम कार्यकर्ता 10 से 15 दिनों में पहुंच रही हैं। वहीं ग्रामीणों को वायरल बीमारियों का न तो इलाज मिल पा रहा है और न ही दवाएं। ऐसे मे ग्रामीणों को इलाज कराने के लिए 27 किलोमीटर दूर परतवाड़ा महाराष्ट्र में जाना पड़ता है। ऐसे में उन पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। तो वहीं कुछ ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे हैं। ग्रामीणों को कहना है की जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वह उच्च अधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे।
Betul Accident News : बैतूल-इंदौर हाइवे पर बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
इनका कहना है
वहीं बी एमओ भैंसदेही स्वाति बरखड़े
का कहना है कि एएनएम कार्यकर्ताओं से रोस्टर लिया जाएगा जिससे उनके दैनिक कार्य की जानकारी प्राप्त होंगी अगर उपस्वास्थ्य केंद्र नियमित समय पर नहीं खुलता है तो मैं एएनएम से चर्चा करके जल्द व्यवस्था में सुधार करवाती हूं
इनका कहना है
ग्रामीणों के माध्यम से समस्या सामने आई है अगर ग्राम कोथलकुण्ड का उप स्वास्थ्य केंद्र नियमित नहीं खुला तो उच्च अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे जिससे समस्या का समाधान शीघ्र हो सके संजू चिल्लाटे भाजपा मंडल अध्यक्ष सावलमेंढ़ा