Betul Samachar – शहर की सड़कों पर नाबालिग तेज रफ्तार से चला रहे वाहन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / आमला :- नगर सहित बोड़खी बोरदेही जम्बाड़ा खेड़ली बाजार में सड़कों पर नाबालिग यातायात नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बिना हेलमेट के पुलिस के सामने वाहन लेकर निकल जाते हैं। अभिभावकों व पुलिस आर टी ओ की अनदेखी के चलते नगर कस्बे ग्रामीण इलाको में नाबालिग सड़कों पर विना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे हैं।।

नाबालिग वाहन चालक गलत साइड से गाड़ी चलाते है कई बार दुर्घटना के शिकार हो जाते है। यातायात पुलिस ने नियम तो बना दिए हैं, लेकिन लंबे समय से नगर में इनका पालन नहीं हो रहा है। बच्चों के हाथ में वाहन आते ही वे तेज रफ्तार से दौड़ाते हैं। इससे अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ जाती हैं। इसके बावजूद नियम तोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला सहित कस्बों में भी सड़‌कों पर यातायात नियमों का रोजाना उल्लंघन हो रहा है।

नियम तोड़ने वालों पर नहीं की जा रही कार्रवाई

शहर में नाबालिग बच्चे दोपहिया वाहन पर तीन-चार सवारी के साथ लापरवाही पूर्वक चल रहे हैं। इतना ही नहीं कई वाहन ऐसे हैं जिन पर नंबर अंकित नहीं है। युवक बाइक पर नियम विरुद्ध तरिके से
नंबर लिखवा रहे हैं आमला साहित जम्बाड़ा,बोरदेही खेड़लीबाजार मोरखा रतेड़ा बोरी सहित ससुंदरा अन्य बड़े बड़े ग्रामो की सड़‌को पर रोजाना नाबालिक बच्चे दोपहिया वाहन तेज रफ्तार में चला रहे फिर भी यातायात प्रभारी कोई जांच अथवा कार्रवाई नहीं कर रहे।

नहीं मालूम नियम कायदे

वाहन चालक कमलेश अतुलकर ने बताया कि बाइक में अपर डीपर का बटन तो होता है, लेकिन वास्तविकता में इसका सही उपयोग किस जगह और क्यों किया जाता है इसका इसकी जानकारी नहीं है। अनिल पुंडे बताते हैं कि यातायात संकेत नहीं होने से अस्पताल, स्कूल, व्यवसायिक क्षेत्र या सार्वजनिक स्थान पर वाहन की कितनी गति रहनी चाहिए इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वाहन चालक वसंत इवने ने बताया कि भीड़‌भाड़ वाले क्षेत्र में बाइक चालक कहीं से भी बिना संकेत दिए मुड़ जाते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है l

यह भी पढ़िए : Betul News Today अतिक्रमण ने रोकी पानी की राह बारिश के दौर में हर कहीं गंदगी और अव्यवस्था

दोस्तों के साथ रेस

नगर में कई बड़े-छोटे विद्यालय हैं, इनमें काफी संख्या में बच्चे दोपहिया वाहन से स्कूल आते हैं। इन बच्चों को न तो ट्रैफिक नियमों का पूरा ज्ञान होता है और न ही ये पूरे ध्यान से वाहन चलाते हैं। ये तेज रफ्तार में वाहन चलाना, दोस्तों के साथ रेस लगाने सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते रहते हैं, जो स्वयं के लिए खतरनाक तो है ही साथ में अन्य लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है ।

हो रही दुर्घटनाए

गौरतलब है की अक्सर रोजाना स्कूल अवकाश होने के बाद शाम से रात्रि तक नाबालिक बालक तेज रफ्तार से बाइक चलाते है जबकि शाम से रात्रि तक बुजुर्ग व महिलाए नागरिक टहलने के सड़‌को पर निकलते है वही बीते कुछ दिनों पूर्व मंगल भवन के पास जम्बाड़ा मार्ग पर एक टहलने गये युवक को बाइक सवा ‘ने टककर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई थी वही बीते माह इसी तरह बोड़ खी में एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई थी।

Leave a Comment