आवक-जावक रजिस्टर संधारण पर किया गया पुरुस्कृत
Betul Samachar / भैसदेही (मनीष राठौर) :- बैतूल जिलें कि सीमाएं महाराष्ट्र से जुडी है, जिससे बैतूल जिले से अधिकतर पलायन, महाराष्ट्र मे होता है। जिसका प्रभाव बच्चों के शिक्षा पर भी होता है। असुरक्षित पलायन मानव दुर्व्यापार को बढ़ावा देते है ।
इसी तारतम्य मे आवाज द्वारा भैसदेही विकासखंड की कुछ पंचायतो में आवक-जावक रजिस्टर का संधारण करवाया गया, जिसका प्रचार-प्रसार एवं संधारण हेतु राजस्व विभाग से कोटवार एवं जनपद पंचायत से मोबीलाइजर को सम्मिलित किया गया । जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र सिंह ठाकुर की मुख्य भूमिका रही।
भैसदेही विकासखंड कि ग्राम पंचायतो मे सुरक्षित पलायन हेतु विशेष पहल कि गयी, इन पंचायतो मे आवाज द्वारा राजस्व विभाग एवं जनपद पंचायत के साथ सयुंक्त प्रयास कर, आवक-जावक रजिस्टर का सफल क्रियानवन किया गया। कोटवार/मोबीलाइजर द्वारा यह कार्य निष्ठां एवं ईमानदारी से किया जा रहा है, जिन्हे प्रोत्साहित करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राज.) भैसदेही अजित मरावी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य मे कोटवार/मोबीलाइजर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह मे अनुविभागीय अधिकारी (राज.) द्वारा अतिथि उदबोधन मे कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी पहल है, जिससे कि मजदूरों कि ट्रेकिंग कि जा सकती है एवं दुर्व्यापार के संभावित खतरों से बचा जा सकता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा कहा गया कि रजिस्टर संधारण कि पूर्ण जवाबदारी कोटवार/मोबीलाइजर कि है, आपके प्रयासों को भविष्य मे भी सम्मानित किया जायेगा। खंड पंचायत अधिकारी रितेश कावड़कर द्वारा पलायन रजिस्टर संधारण कि महत्ता बताई गयी एवं कोटवार/मोबीलाइजर के कार्यों कि सराहना कि गयी। आवाज जिला समन्वय भूपेंद्र लोखंडे द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से कोटवार/मोबीलाइजर को आवक-जावक रजिस्टर संधारण की जानकारी देते हुए कहा कि अधिकतर पलायन सीजन के अनुसार होता है, तो सीजन पर कोटवारो को ग्राम मे मुनादी कर, पंचायत मे इंट्री करवाने हेतु बताया गया।
Read Also :- शासकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न
प्रतिभागियों कि ओर से भी सुझाव आये जिससे कि मजदूरों कि ट्रेकिंग सही तरीके से कि जा सके।
कार्यक्रम मे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के ब्लाक समन्वयक सौरभ सलामे, परवाह परियोजना मे चयनित सभी पंचायतो के लगभग 50 कोटवार एवं 10 मोबीलाइजर उपस्थित रहे। आवाज से विनीत धोटेकर, संगीता लिखितकर, भावना मस्की आदि उपस्थित रहे।