Betul Samachar/मुलताई (सलमान शाह) :- नगर के समीपस्थ ग्राम वलनी में विगत 7 मार्च से भागवत कथा पुराण का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं। देवेन्द्र राजपूत ने बताया कि आगामी 13 मार्च तक किए जा रहे भागवत कथा के आयोजन में पंडित प्रमोद शुक्ला बोरी चिचोली द्वारा संगीतमय कथा का वाचन किया जा रहा है जिससे उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस से ओतप्रोत हो रहे हैं। उन्होने बताया कि बजरंग मंदिर प्रांगण में आयोजित भागवत कथा में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक संस्कृत पाठ किया जा रहा है। इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तथा रात्री 8 बजे से 11 बजे तक कथा वाचन किया जा रहा है। आगामी 13 मार्च गुरूवार को हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से प्रसादी ग्रहण करने पहुंचने की अपील की गई है।