Betul Samachar: बैतूल के खेड़ी सांवली गढ़ में एक बस हेल्पर ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजू शंकर कुंभारे (37) के रूप में हुई है। राजू खेड़ी बस स्टैंड के पास रहता था और एक निजी यात्री बस में हेल्पर का काम करता था। मंगलवार को उसने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। जब उसे उल्टी होने लगी तो उसने परिजनों को बताया कि उसने चूहे मारने की दवा खा ली है। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए। लेकिन बुधवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अविवाहित था युवक पड़ोसियों के अनुसार राजू शराब पीने का आदी था। उसके माता-पिता अक्सर बीमार रहते थे। गरीबी के कारण वह उनका इलाज नहीं करा पा रहा था। यह चिंता उसे हमेशा सताती रहती थी। राजू अविवाहित था।
Betul Samachar: बस हेल्पर ने खाया जहर, माता-पिता की बीमारी से था परेशान, इलाज के दौरान मौत
Published on:
