पांच कुंडिय यज्ञ के साथ प्रतिदिन हो रहे विभिन्न संस्कार
Betul Samachar/मुलताई। चैत्र नवरात्रि पर्व के चलते गायत्री मंदिर मुलताई मे साधकों के द्वारा प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से 9.30बजे तक पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न किया गया। जिसमें श्रृद्धालुओं के द्वारा गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचार क्रांति अभियान को जन जन तक पहुंचाने,राष्ट्र जागरण के निमित्त गायत्री महामंत्र,एवं महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां समर्पित की गई । इसके साथ ही प्रतिदिन इस यज्ञ के माध्यम से जन्म दिवस,विवाह दिवस,पुंसवन, विद्यारंभ,अन्नप्राशन नामकरण आदि संस्कार निःशुल्क संपन्न किए गए ।गायत्री परिवार के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता भाई बहनों ने अधिक से अधिक संख्या में गायत्री मंदिर में पहुंच कर इस यज्ञीय कार्य में उपस्थित होकर रामनवमी पर्व मनाया । उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भगवान राम के जीवन जैसा जीवन जीने एवं उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही एवं यज्ञ मै पूर्णाहुति समर्पित कर उपस्थित सभी भाई बहनों ने कन्या पूजन कर पहले कन्याओं को भोजन कराया तत्पश्चात सभी ने भोजन भंडारा ग्रहण किया ।
Betul Ki Khabar: कहीं नरवई से लगी आग तो कहीं शार्ट सर्किट से जली फसल