Betul Ki Khabar/मुलताई। मासोद क्षेत्र में रविवार तीन अलग अलग स्थानों पर विभिन्न कारणों से आग लगने से किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। कहीं नरवई जलाने से तो कहीं शार्ट सर्किट से खेतों में आग लगी जिससे फसल सहित कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए। तीनों स्थानों पर मुलताई से फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर पौने तीन बजे सहनगांव पंचायत के अंतर्गत पोहर में किसान संजय नरवरे के खेत में खड़ी फसल में आग लग गई जिससे किसान की लगभग एक एकड़ में फैली फसल जलकर खाक हो गई। किसान ने बताया कि यदि मौके पर फायर ब्रिगेड नही पहुंचती तो अन्य खेतों तक आग फैल सकती थी। दूसरी घटना ग्राम परसोड़ी की है जिसमें आग से देवराज लोखंडे, विजय लोखंडे तथा अंबाराम मानकर के खेत में नरवई जलाने के दौरान आग लग गई।
Betul Samachar- 11kv बिजली लाइन की चपेट में आने से झुलसा सफाई कर्मचारी
तीसरी घटना ग्राम बल्लौरा में अर्जुन मायवाड़ के कोठे में आग लगने की है जिसमें खेत में बने दो कोठे प्रभावित हुए है। किसान के अनुसार आग की चपेट में आने से बैल बच गए। लेकिन खेत में सिंचाई के 15 पाईप एवं अन्य कृषि सामग्री जल गई। फायर कर्मचारी राकेश बारंगे, भूपेन्द्र राठौर, मनोज सिंह तथा विजय वडघरे आदि ने बताया कि गर्मी के मौसम मे लगातार आग की घटनाएं हो रही है। उन्होंने बताया कि वे एक स्थान पर आग बुझाने पहुंचते हैं। वहीं दूसरी जगह आग लगने की खबर मिल जाती है जिससे लगातार आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।