Betul Samachar: सड़क निर्माण कार्य बंद होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, धूल गिट्टी से हो गए परेशान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई। ग्राम परमंडल जोड़ से मुलताई की ओर एक किमी सड़क का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। इसके लिए ठेकेदार ने दो महीने पहले सड़क की खुदाई कर काम बंद कर दिया है। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी भी हो रही है। खोदे गए मार्ग से उड़ने वाली धूल और पत्थर से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ते जा रही है। सोमवार को ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों के पहिए थम गए। चक्काजाम होने की सूचना मिलते ही एसडीओपी एसके सिंग, नायब तहसीलदार आरके उइके और पीडब्ल्यूडी उपयंत्री डीआर करमकर मौके पर पहुंचे। एसडीओपी सिंग ने ग्रामीणों से चर्चा कर मार्ग पर प्रदर्शन नहीं करने की समझाइश दी। सरपंच इंद्रजीत गोहिते , सदाशिव गढ़ेकर,सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया सड़क खोदकर निर्माण कार्य बंद रहने से ग्रामीणों को हो रही दिक्कत के संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवेदन दिया था। अधिकारियों ने दो से तीन दिन में काम शुरू कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। सरिता बनखेड़े, कविता हिंगवे, सुमन खवसे, चमेली बाई हिंगवे, कौशल्या झाड़े, सुनंदा बुआड़े ने बताया निर्माणाधीन मार्ग से वाहनों के गुजरने से उड़ने वाली धूल से बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। इन सब परेशानी के कारण प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

पानी का छिड़काव कर जल्द शुरू किया जाए काम – Betul Samachar

ग्रामीणों ने कहा निर्माणाधीन मार्ग से उड़ने वाली धूल से रहना मुश्किल हो गया है। दिन में तीन बार टैंकर से पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए। जिससे धूल उड़ना बंद हो सके। इसके साथ ग्रामीणों ने मार्ग से बड़े वाहनों की आवाजाही को तत्काल बंद करने की भी मांग की। इस पर एसडीओपी सिंग ने कहा बड़े वाहनों को नेशनल हाईवे से निकाला जाएगा। पीडब्ल्यूडी उपयंत्री करमकर ने कहा ठेकेदार को पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और मार्ग से हटे।

CRIME NEWS : आमला छेत्र के ग्राम तिरमहू मे गोली चलने की घटना से सनसनी

निर्माणाधीन मार्ग पर आए दिन हो रही दुर्घटनाएं – Betul Samachar

निर्माणाधीन मार्ग पर ठेकेदार ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए है। जिससे रात के समय दोपहिया वाहन गिरकर घायल हो रहे हैं। धूल उड़ने से मार्ग से गुजरने वाले वाहन नजर नहीं आते हैं। जिससे दुर्घटना का डर बना हुआ है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराया गया। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरपंच इंद्रजीत गोहिते सहित ग्रामीणों ने इस संबंध में थाने में आवेदन भी दिया है। जिसमें बताया ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। सड़क खोदकर छोड़ दी है। निर्माणाधीन मार्ग से उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। मार्ग पर बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। इन सब के लिए ठेकेदार जिम्मेदार है। ऐसे में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए।

ठेकेदार पर होगी कार्रवाई – Betul Samachar

पीडब्ल्यूडी उपयंत्री डीआर करमकर ने बताया ठेकेदार को काम शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके बाद भी काम शुरू नहीं होने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment