CRIME NEWS : आमला छेत्र के ग्राम तिरमहू मे गोली चलने की घटना से सनसनी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया

CRIME NEWS/आमला :- थाना क्षेत्र के ग्राम तीरमहू में गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार दुर्गेश पिता घनश्याम सरले 26 वर्ष निवासी देवगांव को कार में सवार युवकों में से एक युवक ने कट्टे से गोली मार दी।

घटना ग्राम तीरमहू की बताई जा रही है।गोली युवक के पीठ की रीढ़ की हड्डी में लगी है। युवक को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल आमला लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया।

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोपी भी घायल युवक के ग्राम देवगांव के बताए जा रहे है। पुलिस ने घायल युवक और उसके भाई संदीप सरले के बयान लिए है।

BETUL NEWS: ऐसे कैसे स्कूल चले हम?” जर्जर भवनों में कैद बचपन !…

Leave a Comment