श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

अम्बा भवानी मंदिर घाट अमरावती में हो रहा आयोजन

Betul Samachar/मुलताई (सलमान शाह) :- प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम अमरावती घाट में स्थित प्राचीन अंबा भवानी मंदिर में चैत्र महोत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। मंगलवार को श्रीमदभागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।महिलाएं सिर पर जल कलश रखकर यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कर मंदिर पहुंची।यात्रा के ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम के देवस्थान और मंदिरों में पूजा अर्चना भी की गई।कलश यात्रा के साथ अम्बा मंदिर के सामने स्थित मंदिर में विराजित की जा रही भगवान श्री गणेश, संत गजानन महाराज, संत गुणवंत बाबा की प्रतिमाओं को भी ग्राम में भ्रमण कराया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया जबलपुर निवासी कथावाचिका सोनम मिश्रा के मुखारविंद से प्रतिदिन रात 7:30 बजे से 11:30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा की प्रस्तुति होगी ।

सरकारी स्कूलों में समय से नहीं पहुंच रहे शिक्षक

श्रीमद भागवत कथा का समापन 14 अप्रैल को होगा। वही चैत्र महोत्सव के दौरान 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव, 15 अप्रैल को चुनरी यात्रा, 16 अप्रैल को शाम में पारंपरिक नाडे गाडे, रात्रि में देवी जागरण का आयोजन होगा । 17 अप्रैल को भंडारा प्रसादी के साथ चैत्र महोत्सव का समापन किया जाएगा। इस दौरान ग्राम में चैत्र मेला भी आयोजित होगा।

Leave a Comment