वायगांव में राम कथा सुनने पहुंच रहे बड़ी संख्या में श्रृद्धालु
Betul Samachar/मुलताई (सलमान शाह) :- ग्राम वायगांव मे राम मंदिर प्रांगण में चल रही सप्त दिवसीय श्री राम कथा में अंतिम दिन कथावाचक मानस मंजरी आस्था गोस्वामी और पंडित अरूण कुमार गोस्वामी ने कथा में सात दिवस की कथा का अमृत पान सुर्य उपासना ध्यान धारणा और राम नाम संकीर्तन को जीवन में महत्वपूर्ण बताया ।
इसके साथ ही परिवार का पालन पोषण करतें हुए प्रेम और सहिष्णुता का पालन करते हुए हरिनाम संकीर्तन को जीवन का एक अभिन्न परिणय बताया है।कथा में पंडित अरूण कुमार गोस्वामी ने बताया कि विशेष रूप से राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन, जैसे भाईयों की तरह हर माता-पिता को कामना करनी चाहिए ताकि आने वाला हर बच्चा राम और कृष्ण की तरह संस्कारवान हो तभी हमारी आगामी पीढ़ी धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। ग्रामीण दुर्गेश भोयरे ने बताया कि लगातार 19 वर्षो से श्री राम मंदिर में श्री राम जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाते आ रहे हैं।
Breaking News: रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव, पुलिस पहचान में जुटी
कथा में वायगांव, हिवरखेड, सहनगांव, सिरडी, साईखेडा, पोहर ,मासोद, सावंगी सहित अन्य गांवों से गणमान्य श्रोता बंधु शामिल हुए। कथा के समापन अवसर पर ग्राम के उन्नति में सहयोग करने वाले जिसमें ग्राम के शिक्षको, मंदिर व्यवस्थापको, मंडल अध्यक्षों, डाक्टरो, पंचायत पदाधिकारियों, गायत्री परिवार की पुरोहित बहनों तथा बाहर गांव से आये सरपंचो जनपद सदस्यो का समिति द्वारा तिलक लगाकर शिल्ड देकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही कथा के समापन अवसर पर भोजन भंडारा प्रसादी वितरण किया गया।