Betul Samachar/आठनेर:- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवाकुर संस्था जागृति ग्राम विकास समिति बरखेड़ द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत केंद्रीय राज्य मंत्री सम्माननीय श्री दुर्गादास जी उईके एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री मंत्री मोहन नागर जो आठनेर विकासखंड के आदिवासी ग्राम बरखेड़ में ग्राम की नदी में श्रमदान कर लोगों को जल को बचाने के लिए प्रेरित किया गया l राज्य मंत्री दुर्गादास जी उनके ने कहा कि आज जल की महत्व को समझेंगे तो कल जल के लिए हमें भटकना नहीं पड़ेगा जितने जल की आवश्यकता है l उतना हीजल का उपयोग करें जल को व्यर्थ न गवाए वही जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज दिनों दिन भूमि का जलस्तर घटता जा रहा है l समय रहते इसको समझते हुए हमें हमारे जल के प्राकृतिक स्रोतों की रक्षा करने के लिए सभी लोगों को एक जन आंदोलन की तरह कार्य करने की आवश्यकता है एवं समय रहते l
BETUL NEWS: केक काटकर मनाया बाबा साहब का जन्म दिवस
इन प्राकृतिक स्रोतों का संरक्षण कर भूमि का जलस्तर सुधारने की आवश्यकता है l जिससे हमारे आने वाली पीढियां को जल की पर्याप्त उपलब्धता मिल सके कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अर्चना गायकी भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी जन अभियान परिषद नर्मदा पुरम संभाग समन्वयक कौशल्या जी तिवारी जिला समन्वयक प्रिया चौधरी ब्लॉक समन्वयक मधु चौहान नव अंकुर संस्था से देवोदास गावंडे गोवर्धन राने दिनेश मकोड़े सतीश ठाकरे दिनेश सकरे कैलाश आजाद सहित सीएमसीएलडी छात्र छात्राएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे l