Betul Samachar/आठनेर :- विधायक हेमंत खंडेलवाल ने 14 अप्रैल को मांतग समाज के आराध्य महापुरुष अन्नाभाऊ साठे के प्रतिमा अनावरण किया गया। अन्नाभाऊ साठे ट्रस्ट समिति द्वारा विधायक हेमंत खंडेलवाल का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष विजय डोंगरे उपाध्यक्ष सुभाष दौड़के बाबूराव की डोंगरे उत्तम डोंगरे रमेश बंगाले वसंत उकण्ड रावजी वानखेडे डोंगरे भोला डोंगरे राजा डोंगरे सोनू वानखेड़े दिवाकर वानखेडे शरद डोंगरे विशाल डोंगरेअक्षय डोंगरे गोपाल डोंगरे गोलू डोंगरे शुभम डोंगरे सत्यम डोंगरे निखिल डोंगरे शिवम डोंगरे सूरज वानखेड़े राहुल वानखेडे l
Betul Ki Taja Khabar: मासोद में 27 अप्रैल को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर