15 साल पहले बने तहसील कार्यालय की छत से टपकने लगा पान
Betul Samachar: तहसील कार्यालय की छत टपकने लगी है। अभी बारिश शुरू ही हुई है और तहसील कार्यालय के यह है कि पानी को फर्श पर गिरने से बचाने के लिए तिरपाल बांधकर काम चलाया जा रहा है। यदि तेज बारिश होती है तो छत से पानी की धार लग जाती है। दरअसल यह तहसील भवन 15 साल पहले ही बना है और तीन बार रिपेरिंग भी हो चुका है, बावजूद हर साल बारिश में इसी तरह कर्मचारियों-अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर दस्तावेजों को पानी से बचाकर सहेज पाना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी तो हालात ऐसे निर्मित हो जाते है कि छत से टपकते पानी की वजह से कर्मचारियों का कार्यालय में बैठना तक मुश्किल हो जाता है। पानी रिसने से कमरे पूरी तरह से गीले हो जाते है और फिसलन बन जाती है। जिससे कर्मचारियों-अधिकारियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पडता है। कर्मचारियों का आरोप है कि भवन निर्माण के वक्त गुणवत्ता पर विशेष ध्यान नहीं दिये जाने के कारण भवन इतने कम समय में ही सीपेज होने लगा है।
तहसील अंतर्गत 68 पंचायतें, 70 पटवारी हल्का ……….
आमला तहसील के अंतर्गत 68 पंचायतें और करीब 210 गांव है। यहां दो सौ से अधिक गांव से लोग तहसील कार्यालय आते हैं। इसमें कुल 70 हलका पटवारी आते हैं। अभी वर्तमान में करीब 37 पटवारी और एक ही आरआई पदस्थ है। इसके अलावा अन्य कर्मचारी सहित अधिकारी तहसील में कार्यरत है। जिन्हें टपकती छत की वजह से काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तहसील कार्यालय में बाउंड्रीवाल नहीं है। इस कारण दो पहिया वाहन यहां-वहां खड़े करना पड़ता है। पर्याप्त कर्मचारी नहीं होने से राजस्व से जुड़े कार्यों में विलंब होता है और कई बार ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को बिना काम कराये ही लौटना पड़ता है।
यह भी पढ़े : Betul Crime News – महिला का शव फंदे से लटका मिला
3 बार हो चुकी है रिपेरिंग, फिर भी हालत खराब ……….
तहसील कार्यालय की निर्माण के बाद तीन बार रिपेरिंग भी हो चुकी है। लेकिन इस काम में भी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि बारिश में लगातार छत से पानी टपकने के कारण छत की मजबूती पर असर पड़ेगा। जिससे छत गिरने या प्लास्टर झडऩे की संभावनाएं बनी रहेगी। इस स्थिति से अधिकारी भी वाकिफ है, किन्तु तहसील भवन की रिपेरिंग के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई जा रही है। जिसकी वजह से कर्मचारियों और यहां आने वाले लोगों में हादसों का भय बना रहता है। लेकिन मजबूरीवश कर्मचारियों को इन परिस्थितियों में ही बैठकर अपना काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
इनका कहना है………………….
पीडब्ल्यूडी विभाग को इस संबंध में स्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है। स्टीमेट बनाने और स्वीकृति मिलने के बाद ही रिपेरिंग कार्य करवाया जाएगा।
पूनम साहू, तहसीलदार, आमला
तहसील कार्यलय की छत से बारिश का पानी टपक रहा है इस सम्बंध में तहसीलदार मेडम से चर्चा कर जल्द सुधार कराए जाने का आग्रह किया गया है।