खेल न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि बेहतर करियर का भी अच्छा जरिया हो सकता है। खेल के माध्यम से बच्चे अपना भविष्य संवार सकते हैं। समर कैंप के माध्यम से बच्चे अपनी छुट्टियों का सदुपयोग कर अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं। उक्त विचार मध्य रेल आमला के एडीईएन श्री अनिल कुमार पाटिल ने रेलवे कॉलोनी आमला में आयोजित समर कैंप के समापन अवसर पर व्यक्त किए। पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया एवं जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग मप्र बैतूल द्वारा पिछले माह 9 मई से रेलवे स्टेडियम रेलवे कॉलोनी आमला में समर कैंप का आयोजन किया गया था। एक माह तक चले इस कैंप का आज समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिल कुमार पाटिल एडीईएन रेलवे आमला उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में एमके पाटिल थाना प्रभारी जीआरपी आमला, सतीश मीना सचिव सेंट्रल रेलवे इंस्टीट्यूट आमला, शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आरपीएफ रेलवे आमला, प्रकाश चौधरी एसएसई इलेक्ट्रिकल रेलवे आमला, किशोर गुगनानी अध्यक्ष लायंस क्लब आमला सार्थक, अनिल सोनी अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ आमला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमवती विश्वकर्मा पार्षद रेलवे कॉलोनी आमला ने की। अन्य अतिथियों में अरविंद माथनकर ब्लॉक समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद आमला, चंद्रशेखर सोनी कोषाध्यक्ष लायंस क्लब आमला सार्थक, शेख हमीद रेलवे इंस्टीट्यूट आमला, रामराज मीना, जुगल किशोर जांगिड़, श्री जी आर बारस्कर जी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनारायण शुक्ला ब्लॉक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग बैतूल ने की। आज समापन के अवसर पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव सतीश मीना ने कहा कि रेलवे संस्थान हमेशा से ही खेलों के आयोजन में सहयोगी रहा है और इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम को लायंस क्लब आमला सार्थक के अध्यक्ष किशोर गुगनानी, प्रगतिशील व्यवसायी कल्याण संघ के अध्यक्ष अनिल पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में युवा प्रतिभागी कार्तिक अड़लक ने मंच से समर कैंप के अपने अनुभव बताकर सभी की तालियां बटोरी। अभि ने बच्चे की तारीफ की। समर कैंप में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और शील्ड दी गई। उन्हें कप भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही पूरे माह श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक और सहायक के रूप में कार्य करने वाले हरिभाऊ झरबड़े, सुरेश सागर, नितेश साहू, ऋतिक प्रजापति, केतन धुर्वे आदि को भी सम्मानित किया गया। समर कैंप के दौरान पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण, जल संरक्षण और खेलकूद पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शहर के प्रसिद्ध चित्रकार संजय विश्वकर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम में शानदार पेंटिंग बनाने वाली गुंजन, इशिता दुबे, राशि मिश्रा, रश्मि साहू को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों प्रतिभागियों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में सभी को पौष्टिक आहार भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Betul Samachar: खेल मनोरंजन ही नहीं बेहतर कैरियर का साधन भी है
Published on: