Betul Samachar – बरसाली और खंडारा के पास छूटे सड़क निर्माण का पांच साल बाद भी निर्माण नहीं

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

सडक़ निर्माण को लेकर टूटने लगी लोगों की उम्मीदे

Betul Samachar / आमला :- बैतूल-बांसखापा टू-लेन सडक निर्माण अभी भी अधूरा है। बरसाली और खंडारा के पास छूटे सडक निर्माण का हिस्सा नहीं बन पाया है। यह कार्य पिछले 5 साल से अटका पड़ा है। अब लोगों की उम्मीद भी सडक़ निर्माण को लेकर टूटती नजर आ रही है, क्योंकि बरसाली और खंडारा के पास अधूरी सडक़ को पूरा कराने के लिए जागरूक लोगों ने अद्र्धनग्न होकर प्रदर्शन भी किया था। लेकिन फिर भी सडक नहीं बन पाई। जबकि अभी बारिश से बरसाली के पास सडक और भी खराब हो गई है। सडक पर गड्ढों में पानी भर गया है। जिससे गड्ढों का अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। ज्यादा परेशानी रात्रि में होती है, जब सडक पर गड्ढे समझ नहीं आते और अचानक वाहनों के गड्ढों में जाने से वाहनों को क्षति पहुंचती है या चालक गिरकर चोटिल हो जाते है। इस सडक के निर्माण के लिए अप्रैल 2023 में एक करोड़ की राशि स्वीकृत भी हो चुकी है और जनवरी 2024 तक सडक पूर्ण हो जाना था, किन्तु अभी तक सडक नहीं बन सकी है। जिसके कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सडक़ निर्माण को लेकर अनदेखी भी एक बड़ा कारण …

बरसाली और खंडारा के पास सडक़ निर्माण नहीं होने के पीछे लोग अधिकारियों की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को एक बड़ा कारण मान रहे है। अधिवक्ता पं राजेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि बैतूल से बरसाली, खंडारा होते हुए आमला की दूरी महज 25 किमी है। इसी वजह से अधिकतर लोग इसी मार्ग से आना-जाना करते है। लेकिन कच्ची सडक पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है, जो न सिर्फ आवागमन में बाधक बन रहे है, बल्कि गड्ढों और उबड-खाबड़ सडक के कारण आए लोग हादसों का शिकार भी होने लगे है। जिससे इस सडक पर प्रतिदिन आने-जाने वालों में दुर्घटना का भय और जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।

करीब 300 मीटर सडक का होना है निर्माण …

बैतूल-बांसखापा तक करीब 72 किमी टू लेन सडक का 129 करोड़ से निर्माण होना था। निर्माण कंपनी ने इस सडक को बनाकर कम्प्लीट कर दिया, लेकिन बरसाली के पास लगभग 300 मीटर सडक कच्चा छोड़ दिया। लेकिन इस मार्ग को बनाने या कम से कम सुधार कर आवागमन के लायक बनाने के लिए अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। जबकि अधूरी सडक़ के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपे, प्रदर्शन भी किया, लेकिन सडक को पूरा कराने में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने खासी दिलचस्पी नहीं दिखाई। बरसाली और खंडारा के पास कच्ची सडक से लोग बड़ी मुश्किल से मार्ग को पार कर पा रहे है। यदि इसी तरह सडक का काम अटका रहा तो आने वाले समय में लोगों की और भी दिक्कते बढ़ जायेगी।

Read Also : ग्रामीणों ने पंच सहित जाकर की कलेक्टर व जिला पंचायत CEO से लिखित शिकायत

इनका कहना है…

बैतुल बासखापा सड़क पर दो स्थानों में सड़क का निर्माण नही हुआ है क्योंकि जिस किसान की भूमि सड़क में आ रही है किसान ने न्यायालय में प्रकरण डाल रखा है जब तक न्यायालय के आदेश नही होंगे तब तक सड़क का निर्माण होना संभव नहीं है

राजेश राय एसडीओ पीडब्ल्यूडी मुलताई

Leave a Comment