ग्रामीणों ने पंच सहित जाकर की कलेक्टर व जिला पंचायत CEO से लिखित शिकायत

By sourabh deshmukh

Updated on:

Follow Us

एक हजार रुपये और बियर लेकर आओ जब काम होंगा,नही तो जहाँ लगे शिकायत कर दो मेरी भोपाल तक सेटिंग है – रोजगार सहायक उत्ती

Betul Ki Khabar / भीमपुर (मनीष राठौर) :- भीमपुर ब्लॉक में भ्रष्टाचार कितना चरम पे हैं जिसका जीता-जाता उदाहरण उत्ती पंचायत में देखने को मिला है।उत्ती पंचायत के रोजगार सहायक की दादागिरी के आगे पंच तक परेशान है तो ग्रामीणों का क्या हाल होंगा इसका आप अंदाजा लगा सकते हो।आपको बता दे कि उत्ती पंचायत के ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ व जिला पंचायत अध्यक्ष को बताया कि हमारे रोजगार सहायक के पास यदि किसी काम के लिए जाते हैं तो रोजगार सहायक कहता है कि पहले 1000 रुपये लगेंगे और साथ मे बीयर(दारू)लाना पड़ेंगा तो काम होंगा नही तो जहाँ लगे शिकायत कर देना मेरी भोपाल तक सेटिंग हैं।साथ ही ग्राम पंचायत के पंच व ग्रामीणों द्वारा फर्जी बिलो के माध्यम से शासकीय राशि का आहरण कर भ्रष्टाचार की भी शिकायत की गई है।

Read Also : Betul Local News – विधायक ने किया कक्षाओं का निरीक्षण

जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पावर ने निष्पक्ष जांच का दिलाया आश्वासन:-
आपको बता दे कि शिकायतकर्ताओ द्वारा शिकायत की गई तो जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पावर द्वारा निष्पक्ष जांच करवाने व दोषी पाए जाने पर करवाई करवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया हैं।
शिकायत करते समय ग्राम सभा उत्ती पैसा एक्ट अध्यक्ष साहबलाल कवड़े,लालबू,राजू,दद्दू व आदि लोग मौजूद रहे।

वर्जन:-शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है,हमारे द्वारा जाँच दल गठित कर शुक्रवार को भेजा गया था परंतु पर्याप्त दस्तावेज प्राप्त नही होने के कारण जाँच प्रगतिरत हैं।पुनः जाँच टीम भिजवाई जाएगी।
अभिषेक वर्मा
सीईओ भीमपुर

Leave a Comment