Betul School News – शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मनाया गया विश्व पशु कल्याण दिवस

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

विद्यार्थियों को दी कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी

Betul School News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैसदेही शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में विश्व पशु कल्याण दिवस मनाया गया। प्राणिशास्त्र विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विभाग से डॉ अमरज्योति टोप्पो एवं डॉ निर्मल पाटीदार ने उपस्थित होकर युवा उद्यमी संवाद किया। डॉ टोप्पो ने बताया कि हमें अपने आस – पास के पशुओं से अच्छा व्यवहार करना चाहिए, क्रूरता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने जन्म के तुरंत बाद बछड़ों का खयाल रखने एवं आवश्यक दवाईयां देने के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

Read Also : सम्मान पाकर अभिभूत हुए शिक्षक, माना आभार

डॉ पाटीदार ने कृत्रिम गर्भाधान के महत्त्व को समझाते हुए बताया कि इससे पशुओं की नस्ल सुधारने एवं दूध का उत्पादन बढ़ाने में सहायता होगी। इससे बढ़ती जनसंख्या के लिए दूध की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को गायों एवं भैसों की अच्छी नस्लों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन प्राणीशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री कालू राम कुशवाह ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्व पशु कल्याण दिवस के महत्त्व को समझाते हुए बताया की हमें यह समझना होगा की यह पृथ्वी केवल हमारे लिए नहीं है, अन्य प्रजातियों की भी है। आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र श्री रवींद्र सिंह शाक्यवार ने किया।

Leave a Comment