Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही शिक्षकों के लिए शासकीय उच्चतर विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें श्रीमती शांता खाड़े, सुभाष साहू, राजेश पुवार, नामदेव कोसे, पंजाबराव बर्डे को सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि हमे जो सम्मान प्राप्त हुआ, इस अविस्मरणीय क्षणो को हम कभी भुला नहीं सकते हैं। इसी तरह स्नेह के आशीष की छांव में मधुरस मिलता रहे, यहीं अभिलाषा रखते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य रमेश कुमार मालवीय, श्रावण डढोरे, निनावे सर, आरडी कुमरे, देशमुख, सतीश ठाकरे, रमेश पाटील एवं समस्त शिक्षक सहित बिसनूर विद्यालय का स्टॉफ, माध्यमिक शाला बिसनूर से प्रधान पाठक श्री सिरसाम, सुबोध कोसे, धनराज बर्डे, मारोती तायड़े, कमलेश सोनारे उपस्थित रहे।