Betul Taza Khabar: डीएफओ के सर्वेंट क्वार्टर में मिला सांप, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Taza Khabar: बैतूल में डीएफओ वन विभाग के स्टाफ क्वार्टर में बने शौचालय से रेतीले सांप को बचाया गया। यह सांप शौचालय में बनी टॉयलेट सीट में छिपा हुआ था। उसे सर्प मित्र ने बचाया। शहर के काला पाठा क्षेत्र में वन अधिकारियों के बंगले हैं। यहां वन प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य आईएफएस वरुण यादव का भी बंगला है। आज दोपहर यहां ड्यूटी पर रहने वाले ड्राइवर शिव कुमार धुर्वे के केबिन में सांप घुसता दिखाई दिया। शिव ने उसका पीछा किया तो वह शौचालय में घुसता दिखाई दिया। उसने तुरंत सर्प मित्र को मौके पर बुलाया। सर्प मित्र वहां पहुंचा तो सांप शौचालय में कहीं नहीं मिला। तब संदेह हुआ कि वह शौचालय की सीट के जरिए टैंक में आ गया होगा। ऐसे में टैंक का पानी निकाला गया लेकिन नहीं मिला। ऐसे में सर्प मित्र ने सीट से टैंक तक का रास्ता बंद कर दिया और पानी निकलने से रोककर सीट में पानी भर दिया। जब उसने अपनी डंडी से सांप की सीट को टटोलना शुरू किया तो उसे यह सांप सीट के अंदर किनारों में बैठा मिला। जिसे रॉड से खींचकर बाहर निकाला गया। यह करीब चार फीट लंबा रैट स्नेक था। यह जहरीला नहीं होता, लेकिन कई बार इसके काटने से सूजन आ जाती है। इस घटना के बाद सर्प मित्र ने शौचालय जैसी संवेदनशील जगह पर जाने से पहले लाइट की व्यवस्था करने और सीट चेक करने की सलाह दी। बता दें कि बैतूल में 5 अक्टूबर को धाराखोह में शौचालय जा रही महिला को शौचालय की सीट पर बैठते ही कोबरा ने डस लिया था।

Read Also : Betul Ki Khabar – दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिता में आकर्षक दिखाएं अपने हुनर

Leave a Comment