Big Boss 18 winner: 3 महीने 18 दिन बाद ‘बिग बॉस सीजन 18’ का ग्रैंड फिनाले आ गया है। इस ग्रैंड फिनाले की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी। लेकिन सिर्फ 6 स्टार्स ही फाइनल में पहुंच पाए। जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो से ईशा सिंह बेघर हो गई हैं और अब घर में सिर्फ 5 लोग ही मौजूद हैं। यह शो जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर रात 9 बजे से टेलीकास्ट होगा। सलमान खान के इस फिनाले में तड़का लगाने के लिए आमिर खान ‘लवयापा’ की टीम के साथ पहुंचेंगे, वहीं अंकिता और विक्की जैन भी ‘सेलिब्रिटी शेफ’ को प्रमोट करने पहुंचेंगे। इन सबके अलावा अक्षय कुमार भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को प्रमोट करने के लिए वीर पहाड़िया के साथ सेट पर नजर आएंगे। ऐसे में तय है कि इस बार का ग्रैंड फिनाले धमाकेदार होगा।
Android फोन चलने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर, सुनकर रह जायेगे दंग