Blood Donation – चिचोली के चिरापाटला में पहली बार आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News / चिचोली :- तहसील अंतर्गत नगर चिचोली मुख्यालय से तकरीबन 24 किलोमीटर की दुरी पर स्थित विकास खंड-चिचोली में वनाचंल क्षेत्र की प्रमुख ग्राम पंचायत चिरापाटला मुख्यालय पर पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन गुरूवार 4 जुलाई को किया गया जिसमें 30 रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने रक्त का दान किया अर्थात अपना रक्त डोनेट किया। विकासखंड चिचोली की प्रमुख ग्राम पंचायत चिरापाटला में गुरूवार 4 जुलाई को आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव,ग्राम पंचायत चिरापाटला के सरपंच रामपाल भलावी,उपसरपंच श्रीमती सिमरन मोहित आर्य की गरिमामयी मौजूदगी में इन्ही के हस्ते संपन्न हुआ अवसर पर यहां नेहरू युवा केन्द्र के धनजंय सिंह ठाकुर,अनिल साहु के साथ बढ़ी संख्या में युवाओं एवं ग्रामीणों के साथ क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रहीं।

यह भी पढ़िए : School News – सभी शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचें और स्कूल का संचालन सही ढंग से करें

चिरापाटला में रक्तदान शिविर के आयोजन से जुड़े भाजपा ग्रामीण मंडल चिचोली के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने चर्चा में बताया कि ग्राम चिरापाटला में पहली बार हुआ रक्तदान शिविर क्षेत्र के लिए एक अनुठी पहल की दृष्टि से देखा जा रहा हैं क्योंकि इधर के लोग जागरूकता का अभाव होंने,तरह-तरह की भ्रांतियों और विभिन्न परिस्थितियों के कारण रक्तदान नहीं करते हैं इसी कों दृष्टिगत रखते हुए यहां रक्तदान शिविर रखा गया था, जिसमें कुल 30 लोगों ने 30 युनिट रक्त का दान किया,सभी रक्त दाताओं का मैं आभारी भी हुं क्योंकि इनके द्वारा डोनेट रक्त कहीं ना कहीं किसी व्यक्ति को एक नया जीवन देने में सहभागी बनेगा।

चिचोली के चिरापाटला में गुरूवार को हुये रक्तदान शिविर में रामा यादव,अनिल आर्य,चम्पा सेलुकर, गणेश सेलुकर,कृष्णा बिसोने,प्राचार्य केएस धुर्वे,गणपत धुर्वे, सुखदेव गुजरे, ओमप्रकाश कडोपे,किशोरीलाल उइके,मानिकराव कुंभारे,अनिल आर्य,आकाश कहार, राजकुमार कोटापे,भुपेंद्र कहार,महाकाल सहायता समिति चिरापाटला,श्रीतपश्री रक्तदान समिति चिचोली एवं बैतूल ब्लड टीम का सहयोग रहा था।

Leave a Comment