शिक्षक समय पर शाला पहुंचकर शाला का विधिवत संचालन करें
जीर्ण शीर्ण भवनों में शाला का संचालन ना करें
School News /भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही में गुरुवार को विकासखंड के सभी जन शिक्षकों की बैठक का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीसी सिंह , विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक बलदेव उईके, विकासखंड अकादमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे की उपस्थिति में किया गया l इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीसी सिंह ने कहा कि कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी शिक्षक सुबह 10:00 बजे शाला में पहुंचकर शाला का समय सारणी अनुसार शाम 5:00 बजे तक विधिवत संचालन करेंl सभी संस्था प्रमुख निशुल्क पाठ्य पुस्तक प्राप्ति पोर्टल पर दर्ज करें , निशुल्क गणवेश हेतु बच्चों के खातों का सत्यापन कर ले, तथा जिन्हें निशुल्क साइकिल की राशि प्राप्त हुई है
वे साइकिल का चेचिस नंबर कार्यालय में जमा करें, नल जल योजना के तहत शाला में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था बनाएं तथा शाला निधि से उसका आवश्यक रखरखाव करें, बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो , शौचालय क्रियाशील स्थिति में रहे ,अपने शाला को खसरे में दर्ज करने की कार्रवाई करें, उल्लास नव साक्षर भारत अंतर्गत सर्वे का कार्य समय सीमा में पूर्ण करवाया जाए l मध्यान्ह भोजन प्रभारी श्रीराम भुस्कुटे ने कहा कि सभी शालाओं में प्रतिदिन मेन्यू अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन बने तथा मध्यान्ह भोजन के लाभान्वित छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन टोल फ्री नंबर 15544 पर समय सीमा में एसएमएस की जाए l खाद्यान्न का समय सीमा में उठाया जाना सुनिश्चित करें. मध्यान्ह भोजन निर्माण में साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखा जावे तथा बनाए गए मध्यान्ह भोजन का सैंपल तीन डिब्बे वाले स्टील के डिब्बे में प्रतिदिन रखें l
यह भी पढ़िए : Betul Ki Khabar – एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बलदेव उईके ने कहा कि, किसी भी परिस्थिति में जीर्ण शीर्ण भवनों में छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत शाला का संचालन ना करें, ऐसी स्थिति में शाला प्रबंधन समिति एवं ग्राम पंचायत से समन्वय स्थापित कर ग्राम में ही किसी उपयुक्त स्थान पर शाला का विधिवत संचालन कर इसकी सूचना कार्यालय में देवे. पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा मां के नाम अंतर्गत प्रत्येक शालाओं में 10-10 पौधों का पौधा रोपण किया जाएl, इस अवसर पर संजय सूर्यवंशी, जन शिक्षकगण रतन लाल बारस्कर ,रघुनाथ इडपाचे ,दशरथ बर्डे ,दिलीप वाढीवा, दिलीप बारस्कर, रमेश धोटे, सुनील जायसवाल ,आरके साहू ,दानवीर छत्रपाल, खेमराज झाड़े, चंद्र किशोर बेले, कैलाश धाकड़, एम आई एस जितेंद्र देशमुख ,रितेश वागद्रे ,विजय पवार उपस्थित थेl