Blood Donation Day – सबसे पहले रक्तदान फिर करें दूसरे काम, ब्लड डोनेशन डे पर निकाली रैली

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Blood Donation Day :- बैतूल जिले में विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर आज यानी शुक्रवार को बैतूल में एक अभिनव पहल की गई। यहां लोगों ने रेड टी-शर्ट और रेड केप पहनकर रक्तदान जागरूकता के लिए रैली निकाली। जिसमें रक्तदान की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। पैदल, बाइक और चार पहिया वाहनों के साथ निकाली गई रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए। रैली के बाद यहां रक्तदान करने वालों को रक्त क्रांति सम्मान से भी नवाजा गया।

इस रैली का आयोजन ताप्ती दर्शन, मां शारदा सहायता समिति, अग्रवाल समाज बैतूल, जिला औषधि विक्रेता संघ बैतूल, प्रत्याशा महिला संघ, पत्रिका, और राजपूत समाज ने किया था । रैली की शुरुआत जिला चिकित्सालय से झांकियों, डीजे, बाजे, और मशाल के साथ की गई।

रैली को बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उइके, नगरपालिका की अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक बारंगा, और डॉक्टर डब्लू ए नागले ने पूजा कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में मशाल के साथ रक्तदान की झांकी, सैनिक संघ की झांकी, और हाथों में रक्तदान के झंडे व तख्तियां लेकर लोग चल रहे थे। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह रक्तवीरों का जोरदार स्वागत किया गया। रैली में जिले भर से लोग शामिल हुए और रैली का समापन शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में हुआ।

रक्त क्रांति सम्मान समारोह

शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में रक्तदान समितियों को प्रोत्साहित करने के लिए भव्य रक्त क्रांति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में वर्ष भर रक्तदान करने वाली समितियों को रक्त क्रांति सम्मान से नवाजा गया।

सर्वप्रथम जनसेवा कल्याण समिति, तपश्री ग्रामीण रक्तदान मंडल चिचोली, बचपन प्ले स्कूल आमला, और बालाजी ग्रुप भीमपुर को सम्मानित किया गया। साथ ही 70 संस्थाओं को रक्त क्रांति सम्मान के साथ पौधे भी भेंट किए गए।

Leave a Comment