बैतूल टॉक्स / देश की प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड अकाउंटेड यानी सीए परीक्षा के नतीजों में सफलता हासिल कर बैतूल ज़िले के खेड़ी सावलीगढ़ निवासी रमन राठौर की पुत्री कु प्राची राठौर ने आज ज़िले और राठौर समाज का नाम रोशन किया है , प्राची ने सीए बनकर एक मिसाल क़ायम की , उनकी सफलता पर परिवार जनों और सामाजिक बंधुओं ने बधाई दी है । कु प्राची एक मध्यमवर्गीय परिवार में रहकरसीमित संसाधनों में सफलता हासिल की है । सीए बनी प्राची अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता को देती है ,राठौर समाज के ज़िलाध्यक्ष सुभाष राठौर ने बड़े ही हर्ष के साथ बताया कि प्राची की इस उपलब्धि से पूरा राठौर समाज गौरान्वित है, और उन्हें आगामी 13 अगस्त को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की जयंती पर ज़िला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा , राठौर समाज महिला ज़िलाध्यक्ष ममता राठौर ने प्राची से चर्चा कर बधाई दी है और उन्हें 13 अगस्त के कार्यक्रम में सम्मानित करने की सूचना दी , इस उपलब्धि पर उनके परिजनों सहित खेड़ी नगर के वरिष्ठ लोगों और राठौर समाज की ज़िला कार्यकारिणी सहित इष्टमित्रों ने बधाई दी है।
यह भी पढ़िए : ईशा गुगनानी बनी CA , 11 जुलाई को आए नतीजों में सीए की परीक्षा पास की..
यदि आपको भी अपना सीए का रिज़ल्ट, या कोई भी अन्य रिज़ल्ट बैतूल टॉक्स पर डलवाना है तो हमसे संपर्क करे
9425009727
