Crime News / मुलताई :- विगत 21 जनवरी को घर से ग्राम लालावाड़ी जाने का कहकर निकला नगर के शास्त्री वार्ड का निवासी आरिफ शेख रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था । जिसे खोजने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी । लेकिन युवक 42 दिनों के बाद 6 मार्च को स्वयं ही घर लौट आया। पुलिस ने युवक को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द करने की कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि विगत 21 जनवरी को सुबह 11बजे के दरमियान शास्त्री वार्ड निवासी आरिफ शेख घर से ग्राम लालावाडी आमला किसी काम से जाने का कहकर मोटर सायकल से निकला था। जो शाम तक घर नही आया जिसके मोबाईल पर फोन पर फोन लगाने पर मोबाइल बंद आ रहा था। जिसकी तलाश परिवार के लोगो द्वारा ग्राम लालवाडी आमला एवं आस पास के ग्रामो मे की गई ।परंतु गुमशुदा के संबंध मे कोई भी जानकारी प्राप्त नही होने पर पत्नि की सूचना पर पुलिस ने 22 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज की थी। जांच के दौरान गुमशुदा आरिफ की मोटर सायकल बुंडाला डेम के पास झिरिया नाले मे लावारिस हालत मे पाई गई।
Read Also : SDM ने किया विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश
वही आरिफ का मोबाइल फोन बुंडाला डेम के पास आने जाने वाले राहगीर के पास से जप्त किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये गुमशुदा के परिजनो को साथ लेकर पुलिस की पृथक पृथक टीम गठित कर बुंडाला डेम ,ग्राम लालावाडी, तिरमहु, हरदौली आमला सहित आस पास सम्भावित स्थानो पर आरिफ की तलाश कराई गई ।रोड पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो से फुटेज प्राप्त किए । एसडीआरएफ टीम और डॉग स्कॉट टीम को बुलाकर बुंडाला डेम के साथ आस-पास गुमशुदा की तलाश कराई गई। गुमशुदा की मोटर सायकल व मोबाईल आमला थाना क्षेत्र मे मिलने से आमला पुलिस की टीम भी गठित कर सम्भावित स्थानो पर गुमशुदा की तलाश कराई गई । गुमशुदा के मोबाइल नम्बर की कॉल डीटेल प्राप्त कर विष्लेषण किया गया और गुमशुदा के मोबाईल फोन की भी बारिकी से जांच की गई ।जिसमे गुमशुदा द्वारा ट्रेन सर्चिग एप द्वारा आमला स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन ट्रेन की सर्चिंग किया जाना पाया गया । गुमशुदा के मोबाईल की डाटा रिकवरी हेतू मोबाईल जांच हेतू स्टेट सायबर सेल भोपाल भेजा गया । पुलिस द्वारा जैसे ही तकनीकी जांच प्रारम्भ की गयी, तो आरिफ को इसकी सूचना लगते ही वह स्वयं ही अपने घर आ गया । गुमशुदा के घर जाकर तस्दीक की गई तो आरीफ शेख पिता मोहम्मद जुनैद उम्र 29 साल निवासी शास्त्री वार्ड अपने घर पर उपस्थित मिला।
उधार लिए रुपए लौटाने के डर से हुआ था लापता
घर लौटे आरिफ से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके द्वारा बैंक से लोन लिया गया है ।जिसकी वह किस्त नही भर पा रहा था साथ ही उसके द्वारा कई लोगो से रुपए भी उधार लिये गये थे। जो वापस नही कर पा रहा था ।जिससे परेशान होकर वह बुंडाला डेम के पास अपनी मोटर सायकल और मोबाईल छोडकर पैदल कुछ दूर जाकर मोटर सायकल से लिफ्ट लेकर ग्राम रम्भाखेडी तक गया था ।फिर रेलवे ट्रैक के किनारे से पैदल चलकर आमला रेलवे स्टेशन तक पहुँचा। जहा आमला स्टेशन से ट्रेन मे बैठकर हजरत निजामुद्दीन पहुंचा ।जहां दरगाह की सराय मे रुका था । जहां से 6 मार्च को को सुबह अपने घर वापस आ गया है जिसे पर पुलिस ने दस्तयाब की कार्यवाही कर परिजनो के सुपुर्द किया गया है।