Crime News : शहर के सदर इलाके में चोरों ने एक म्यूजिक शॉप को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के म्यूजिक सिस्टम पर हाथ साफ कर दिया। चोरों का बाइक पर म्यूजिक सिस्टम ले जाते हुए एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने दुकान का मुआयना किया है। खबर लिखे जाने तक मामले की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
सदर इलाके में स्थित इस नूरी डीजे साउंड लाइटिंग की दुकान पर चोरों ने रात करीब सवा एक बजे री को अंजाम दिया। उन्होंने दुकान की शटर में लगे ताले तोड़े और दुकान में रखे डीजे साउंड बॉक्स, मिक्सर मशीन, लीड चोरी कर ली। दुकान के मालिक शाहिद खान ने बताया कि रात में हुई इस चोरी में करीब दो लाख रुपए का सामान चुराया गया है। घटना की जानकारी उन्हें तब हुई जब वे सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो वहां ताले टूटे पड़े थे। आशंका जताई जा रही है कि इस चोरी में चार से पांच अज्ञात चोर शामिल थे। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया है। लेकिन फिलहाल घटना की एफआईआर दर्ज नही की गई है।
Read Also : गला रेतकर महिला की हत्या, जंगल में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
पास के लगे एक सीसीटीवी में सारी घटना दर्ज हो गई है। जिसमें चोरों के दुकान में रखे बॉक्स को ले जाते हुए देखा जा सकता है। जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।