Betul Crime News :- बैतूल के कोतवाली थाना इलाके खेड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसकी लाश गांव से करीब दो किमी दूर जंगल में पाई गई है। पुलिस ने मृतिका का शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा है। शव का सुबह पीएम करवाया जाएगा। चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी के मुताबिक चौकी क्षेत्र में हिवरखेड़ी गांव में महिला शोभा साहू पति रामदयाल (50) की लाश गांव से करीब दो किमी दूर मिली है।
शुरुआती जानकारी में उसकी हत्या गला काटकर की गई है। बताया जा रहा है कि महिला गांव के पास अपने खेत में रहती थी। वह दोपहर में लकड़ियां बीनने जंगल की तरफ गई थी। लेकिन शाम तक नहीं लौटी। शाम को किसी ग्रामीण ने उसकी लाश झाड़ियों में देखने के बाद परिजनों और पुलिस को जानकारी दी।
Read Also : शराब ठेकेदार द्वारा चोहटा पोपटी सहित दर्जनो गांव गांव में बिक रही अवैध शराब
जिसके बाद शव मौके से बरामद कर उसे बैतूल भेजा जा रहा है। मृतिका के दो पुत्र है जबकि उसके पति की वह दूसरी पत्नी थी। उनके परिजनों ने बताया की देखने पर मृतिका के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है