Crime News :- मंगलवार को फरियादी इम्तियाज पिता तवनगर अलि उम्र 40 साल निवासी पठान चौक अमरावती महाराष्ट्र ने थाना शाहपुर आकर एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 29/09/24 को गुवाड़ी खदान से ट्रक क्रं.CG 08 A7757 में रेत भरकर आकोट महाराष्ट्र लेकर जा रहा था बरेठा घाट चढते समय मंदिर के पहले ही ट्रक खराब हो गया । दिनांक 29/09/2024 से 30/09/2024 तक ट्रक खराब होने से वही खड़ा रहा उसी दौरान में रात करीब 2.30 बजे 4 अज्ञात व्यक्ति आये और ट्रक के चारो ओर घूमे और ट्रक को सामने से घेर लिया फिर फरियादी को ट्रक से नीचे उतार लिया उनमेसे दो लोगो के हाथ मे कुल्हाङी थी जो फरियादी के गर्दन पर रखकर बोले की अगर तूने किसी को कुछ कहा या चिल्लाया तो तुझे जान से मार दूँगा इन चारो ने फरियादी को हाथ मुक्के थप्पङ से मारपीट किये और फरियादी के जेब से 2500 रुपये निकाल लिये एवम ट्रक के डीजल टैंक के ढक्कन को राड से तोङकर डीजल टैंक में पाईप से 6 कुप्पियो मे करीब 150 लीटर डीजल भरकर एक कार और दो मोटरसाइकल मे रखकर ले गये । फरियादी इम्तियाज अली की रिपोर्ट पर धारा 309 (4),309 (6) बीएनएस का अपराध पाये जाने से थाना शाहपुर मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
Read Also : महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय , एसडीओपी महोदय शाहपुर तथा थाना प्रभारी महोदय शाहपुर के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित की गयी जिसमे सउनि सुनील कैथवास ,सउनि ओ.पी.गढवाल ,सउनि भीकम सिंह राज , प्रआर 359 मुकेश सिंह साध ,प्रआर 193 सेवलाल कलमे ,आर 18 शिवेन्द्र तोमर , आर 228 नीरज पाण्डेय ,आर 117 जयकिशन विश्वकर्मा थे जो तत्काल रवाना होकर चंद घंटो मे ही आरोपी (1) राजेश पिता बालक धुर्वे उम्र 30 साल नि. रामपुर माल बङा मोहल्ला (2) अनिल पिता प्यारे मर्सकोले उम्र 40 साल नि.दुल्हारा चोपना (3) राजु धुर्वे पिता शिव धुर्वे उम्र 26 साल नि. टावर के पास ग्राम बरेठा को एनएच 46 हाईवे से गिरफ्तार कर लूटा हुआ मशरुका का एवं घटना मे प्रयुक्त कुल्हाङी जप्त की गई ।
जप्ती सामग्री- एक सफेद रंग की कार जिसका क्र. MP28C8517 टाटा इण्डिगो ,01 नीले ,01 सफेद, 01 पीले, 02 हरे रंग की डीजल से भरी कुप्पी जिसमे कुल 100 लीटर डीजल ,02 कुल्हाङी , एक राड ,एक चुंगी , एक 5 फुट की पाईप , एक मोबाईल कुल किमती 3,17,000 रुपये
महत्वपूर्ण भूमिका- सउनि सुनील कैथवास ,सउनि ओ.पी.गढवाल ,सउनि भीकम सिंह राज , प्रआर 359 मुकेश सिंह साध ,प्रआर 193 सेवलाल कलमे ,आर 18 शिवेन्द्र तोमर , आर 228 नीरज पाण्डेय ,आर 117 जयकिशन विश्वकर्मा