सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई तरह के अनोखे जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं. बहुत से किसान अपने सूझ-बूझ का इस्तेमाल करके अपने काम को आसान बनाने के लिए जुगाड़ का सहारा लेते हैं. इससे उन्हें काफी मदद भी मिलती है और वो दुनियाभर के लोगों को हैरान कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक किसान भाई ने आम तोड़ने के लिए इतना कमाल का जुगाड़ बनाया कि जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और यकीन ही नहीं कर पा रहा था. आइए देखें शख्स का ये अद्भुत जुगाड़.
1 नंबर का जुगाड़ लगाया शख्स ने
दोस्तों, वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं. कैसे शख्स ने आम तोड़ने के लिए एक जबरदस्त जुगाड़ बताया है. इस जुगाड़ को उसने एक पाइप और दो ढक्कनों की मदद से बनाया है. साथ ही इन तीनों चीजों को मिलाकर शख्स ने इसे एक बांस की डंडी के साथ बांध दिया है और पीछे एक कील ठोंकी है, जिसके बाद वो इस पाइप के माध्यम से सबसे ऊंचे पेड़ से आम तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है. इस पाइप की मदद से आप एक बार में आसानी से 4 से 5 आम तोड़ सकते हैं.
वीडियो देख लोगों ने कहा वाह (Video Dekh Logo Ne Kaha Wah
इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोग इस जुगाड़ की काफी तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग इस जुगाड़ को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर रहे हैं और किसान भाई भी इस जुगाड़ से काफी प्रभावित हैं और शख्स के इस जुगाड़ को अपने यहां भी अपना रहे हैं, ताकि वो भी ऊंचे पेड़ों से आसानी से आम या कोई और फल तोड़ सकें और ये जुगाड़ दूसरे किसान भाइयों के लिए भी काफी उपयोगी है.