घर पर अगर आपने गमलों या जमीन में पेड़-पौधे लगाए हैं, तो उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए उर्वरक (Urvarak) डालना पड़ता है. मगर आजकल बाजार में महंगे उर्वरक मिलते हैं, ऐसे में आप अंडे के छिलकों से खाद बना सकते हैं. रोज़ाना काम की कुछ फ्री टिप्स सीखते हैं हम. आज अंडे के छिलकों से बनी खाद के बारे में जानेंगे. क्योंकि अंडे खाने के बाद लोग अक्सर छिलके फेंक देते हैं, तो इससे बनी खाद फ्री में मिलती है. तो सबसे पहले जानते हैं अंडे के छिलकों से बनी खाद के फायदे क्या हैं.
अंडे के छिलकों से बनी खाद के फायदे
नीचे लिखे पॉइंट्स के अनुसार अंडे के छिलकों से बनी खाद के फायदे जानते हैं.
- अंडे सेहत के लिए तो फायदेमंद होते ही हैं, उनके छिलके भी पौधों को पोषण देते हैं. बता दें कि मिट्टी में अगर कैल्शियम की कमी है तो ये दूर करता है. जिससे पौधों में कैल्शियम की कमी नहीं रहती.
- कैल्शियम के अलावा अंडे के छिलकों में मैग्नीशियम, पोटेशियम जैसे पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं.
- अगर मिट्टी में अंडे के छिलके मिलाए जाएं तो पानी का निकास (Nikas) अच्छे से हो जाता है.
- अंडे के छिलके डालने से पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Rog Pratirodhak Kshamta) बढ़ती है.
घर पर रखे हैं पौधे? तो अंडे के छिलकों से बनाएं खाद
Read Also: Nissan Magnite SUV: स्टाइलिश और फीचर्ड लो बजट SUV निसान मैग्नाइट,देखिये कीमत
अंडे के छिलकों से खाद कैसे बनाएं
अंडे के छिलकों से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आप अंडे के छिलकों को इकट्ठा कर लें और उन्हें अच्छी तरह से साफ कर लें. इसके बाद उन्हें तीन-चार दिन धूप में सुखा लें, फिर मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बना लें. अगर आप उन्हें अच्छे से धूप में सुखाते हैं तो पाउडर बनाने में दिक्कत नहीं आएगी और फिर इस पाउडर को पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ लोग अंडे के छिलकों को तोड़कर सीधे मिट्टी में भी मिला देते हैं.