गेंदे की खेती करके करे छप्पर फाड़ कमाई,जानिए कैसे

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

गेंदे की खेती करके करे छप्पर फाड़ कमाई,जानिए कैसे,परंपरागत खेती के अलावा कई किसान फूलों की खेती करके भी अच्छी कमाई कर रहे हैं. इन फूलों में गेंदे की फूलों की मांग काफी ज्यादा रहती है. त्योहारों, शादी के सीजन में, किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में इसकी खूब बिक्री होती है. जिससे इसकी खेती करने वाले किसान दो-तीन महीनों में ही अच्छी कमाई कर लेते हैं. तो आज यहां जानेंगे कि गेंदे के फूलों की खेती कब करें, कौन से बीज लगाएं, कैसे तैयार करें नर्सरी और कितना आएगा खर्च, साथ ही अगर आप सितंबर से नवंबर तक लगातार फूल बेचकर कमाई करना चाहते हैं तो क्या करना होगा.

अच्छी क्वालिटी के बीजों से करें शुरुआत

गेंदे के फूलों से ज्यादा कमाई करने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी के बीज लगाने होंगे और वो फूल जिनका साइज बड़ा हो. जितनी बड़ी गेंदे होगी, उतनी ही अच्छी कीमत आपको मिलेगी और ये दिखने में भी ज्यादा आकर्षक होती है. इसमें आप पूसा ऑरेंज मरिगोल्ड या पूसा बसन्ती मरिगोल्ड के अलावा आप नंदिनी सीड्स के अफ्रीकन मरिगोल्ड डबल ऑरेंज या फिर इंडस्ट्रीज के टेनिस बॉल प्लस के बीज लगा सकते हैं. ये भी अच्छे हैं. बड़े होते हैं तो इनके बीज लगाकर आप बड़े गेंदे के फूल पा सकते हैं.

गेंदे की खेती करके करे छप्पर फाड़ कमाई,जानिए कैसे

ऐसे तैयार करें गेंदे के फूलों की नर्सरी

गेंदे के फूलों को लगाना बहुत आसान है. लेकिन अगर आप इसे कमाई के लिए लगा रहे हैं तो फिर इसकी अच्छी खेती करनी होगी. ताकि किसी भी तरह का नुकसान ना हो. इसमें आपको बता दें कि कई तरीके हैं. जिनके द्वारा आप गेंदे के फूलों की नर्सरी तैयार कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए: Realme GT 6T: धांसू फीचर्स और दमदार प्रोसेसर वाला Realme GT 6T हुआ लॉन्च,हर किसी को आ रहा पसंद

जिसके लिए आपको सबसे पहले खेत की एक या दो बार अच्छी तरह से जुताई कर लेनी चाहिए.

इसके बाद पाटे से खेत को समतल कर लेना चाहिए.

अब आप क्यारियां बनाकर भी गेंदे के पौधे की रोपाई कर सकते हैं.

जिसमें दो क्यारियों के बीच में करीब 3 फीट का फासला रखा जा सकता है और एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच डेढ़ फीट का फासला रखा जा सकता है. ये बेहतर रहेगा.

अगर आप एक एकड़ में गेंदे के फूल लगा रहे हैं तो उसमें 8000 से 10000 पौधे लग जाएंगे, तो इतने पौधों का इंतजाम आपको करना होगा.

आप 30 जून तक गेंदे के फूलों की नर्सरी तैयार कर सकते हैं. इसके बाद 25 से 30 दिनों में आप रोपाई कर सकते हैं. फिर 50 दिनों तक आप फूल तोड़ पाएंगे.

3 महीने लगातार फूल पाने के लिए क्या करें

गेंदे के फूलों की खेती में इस बात का ध्यान रखना होगा कि पौधा लगाने के करीब 1 महीने बाद इसकी टॉपिंग करनी चाहिए. ऐसा करने से क्या होता है कि पौधा एक बार में सारे फूल नहीं दे देता है. क्योंकि अगर आप बड़े स्केल पर फूलों की खेती कर रहे हैं लेकिन सभी फूल एक बार में आ जाते हैं तो फिर आप इन्हें मार्केट में बेच नहीं पाएंगे, फूल सूख जाएंगे और आपको नुकसान उठाना पड़ेगा.

इसलिए आपको टॉपिंग करनी चाहिए. पौधा लगाने के करीब 30 दिन बाद आप टॉपिंग करेंगे. इसके लिए आपको पौधे की ऊपरी कली को तोड़ना होता है. जिसमें आपको एक बार में सब नहीं करना है. बल्कि अगर आप एक एकड़ में खेती कर रहे हैं तो उसे चार बराबर हिस्से में बांट लें और एक हिस्से में करने के बाद 5 दिन बाद दूसरे निचले हिस्से में करें. ऐसा करने से क्या होगा कि पौधा एक बार में सारी फूल नहीं देगा. बल्कि एक हिस्से में करेंगे तो जहां से पहले फूल दिखाई देंगे

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment